19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: अररिया में भारत-नेपाल बॉर्डर पर SSB व तस्करों के बीच मुठभेड़, कमांडेंट को लगी गोली, पटना रेफर

Bihar News: अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे पतराहा बॉर्डर पर तस्कर ने सीमा सुरक्षा बल (SSB ) के कमांडेट को गोली मार दी. बॉर्डर एरिया में औचक निरीक्षण करने निकले कमांडेंट के शरीर में गोली फंसी हुई है.

Bihar News: अररिया जिला के नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत नेपाल सीमा से सटे पतराहा बॉर्डर पर एसएसबी जवान व तस्करों के बीच मुठभेड़ हुआ है. बॉर्डर एरिया में औचक निरीक्षण करने निकले सीमा सुरक्षा बल (SSB ) के कमांडेट ने नेपाल से भारत में प्रवेश किए तस्कर को दबोचा तो उसने कमांडेट को गोली मार दी. कमांडेंट को जख्मी हालत में फारबिसगंज अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें पटना रेफर कर दिया गया है. वहीं एक तस्कर भी इस मुठभेड़ में जख्मी हुआ है. जिसका इलाज फारबिसगंज अस्पताल में कराया गया. घूरना थानाक्षेत्र के पथराहा की ये घटना है.

सीमाक्षेत्र में गोलीबारी

जानकारी के अनुसार, SSB के 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम को गांजा तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी. वो अपने बटालियन के साथ औचक निरीक्षण पर निकले थे. इसी दौरान संदेह के आधार पर तस्कर को पकड़ा गया. एसएसबी के जवानों ने तस्कर को पकड़ा तो ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई.

Undefined
Bihar: अररिया में भारत-नेपाल बॉर्डर पर ssb व तस्करों के बीच मुठभेड़, कमांडेंट को लगी गोली, पटना रेफर 2
कमांडेंट को लगी गोली

घटना में गोली कमांडेंट को लग गयी. जवाबी कार्रवाई में तस्करी के आरोप में पकड़ाए आफताब को भी गोली लगी है. उसके हाथ में गोली लगी जिसके बाद इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया. तस्करी के आरोप में पकड़ाए युवक के परिजन का कहना है कि वो सेब लेकर जा रहा था. हालाकि नेपाल से चाइनीज सेब की तस्करी भी काफी होती है.

Also Read: पटना गोलीकांड: पुलिस छावनी में बदला जेठुली गांव, दूसरे दिन भी बिगड़े हालात, पुलिस पर हमला फारबिसगंज अस्पताल लाया गया

जख्मी कमांडेट को पहले बथनाहा स्थित 56 बटालियन के अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टर अमन ने प्राथमिक उपचार किया. लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें फारबिसगंज अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टर ने जख्मी कमांडेट का इलाज किया.

पटना रेफर किए गए कमांडेंट

डॉक्टर ने बताया कि गोली जांघ में लगी है और बढ़कर यूरिनल प्वाइंट यानी ब्लैडर के करीब तक चली गयी है. एक्सरे और अल्ट्रासाउंड में इसका पता चला है. यहां गोली निकालना संभव नहीं था. इसलिए पटना रेफर किया गया. वहां ऑपरेशन करके गोली निकाली जाएगी. डॉक्टर ने बताया कि उनकी स्थिति स्टेबल है. सर्जरी के बाद गोली बाहर निकल जाएगी.

स्थिति तनावपूर्ण

एसएसबी के एक्शन को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है. घटनास्थल पर ग्रामीण जुट गए. वहीं फारबिसगंज डीएसपी सहित कई थाना पुलिस बल मौके पर कैंप कर रही है. जबकि कमांडेंट को पटना भेजा गया. जहां उनकी सर्जरी होगी और गोली शरीर से बाहर निकाली जाएगी.

(अररिया से मृगेंद्र मणि सिंह की रिपोर्ट)

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें