पटना के बिक्रम में मुखिया पर फायरिंग, जानलेवा हमले में बाल बाल बची जान, जानें पूरा मामला
बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र में एक मुखिया के ऊपर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है. हालांकि इस घटना में मुखिया बाल-बाल बच गये है.
पटना. बिहार में बेखौफ अपराधियों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजधानी पटना से सटे बिक्रम थाना क्षेत्र में एक मुखिया के ऊपर अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने जमकर फायरिंग की है. हालांकि इस घटना में मुखिया बाल-बाल बच गये है. घटना देर रात की है. मुखिया पर यह फायरिंग उस वक्त हुई जब वो एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गोविंदपुर के पास हुई फायरिंग
घटना के संबंध में बताया जाता है कि नगहर पंचायत के मुखिया सोमवार की रात एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनके ऊपर पहले से घात लगाये अज्ञात हमलावरों ने बिक्रम थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के पास जमकर फायरिंग की. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. मुखिया की गाड़ी के ऊपर तीन गोलियां लगी, हालांकि राकेश कुमार इस हमले में बाल-बाल बच गये.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. पालीगंज एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. बिक्रम थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि शादी समारोह से लौट रहे नगहर पंचायत के मुखिया के ऊपर अपराधियों ने फायरिंग की है. मुखिया पूरी तरह से सुरक्षित हैं. हालांकि उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है. उन्होंने कहा कि फिलहाल छानबीन की जा रही है और हमलावरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.