Loading election data...

बिहार: स्वास्थ्यकर्मियों के चुनाव को लेकर हुई गोलीबारी, जमकर चले लाठी-डंडे, एक महिला समेत चार जख्मी

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के अचूकी गांव में रविवार को पूर्व के चुनावी रंजिश व गांव में स्वास्थ्यकर्मियों की चुनाव को लेकर गोलीबारी की घटना घटी. इस घटना में एक महिला व एक मासूम समेत चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए.

By Anand Shekhar | October 1, 2023 6:10 PM

औरंगाबाद के रफीगंज प्रखंड के पौथु थाना क्षेत्र के अचूकी गांव में स्वास्थ्य कर्मियों का चुनाव होने वाला था. जिसमें वोट देने को लेकर दो पक्षों में पहले विवाद हुआ और फिर गोलीबारी. बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पहले से भी चुनावी रंजिश चली आ रही थी. इस फायरिंग की घटना में गोली लगने से एक मासूम सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जख्मियों में प्रमोद शर्मा की 50 वर्षीय पत्नी निर्मला देवी, 26 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार, 22 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार एवं अंकित के पांच वर्षीय पुत्र सार्थक कुमार शामिल है. घटना रविवार के दोपहर की बताई जा रही है.

बिहार: स्वास्थ्यकर्मियों के चुनाव को लेकर हुई गोलीबारी, जमकर चले लाठी-डंडे, एक महिला समेत चार जख्मी 3

घायलों को रेफर किया गया मगध मेडिकल

गोलीबारी के बाद सभी घायलों का इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां घायलों की हालत गंभीर देखते हुए जख्मी महिला को छोड़कर तीन अन्य लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर किया गया है.

छह-सात राउंड हुई फायरिंग

इधर, सदर अस्पताल में अपनी पत्नी और घायल पुत्रों को लेकर पहुंचे पिता प्रमोद शर्मा ने बताया कि गांव के विद्यालय में स्वास्थ्य कर्मियों का चुनाव होने वाला था. गांव के गिरजेश शर्मा व राकेश शर्मा द्वारा वोट को लेकर दबाव बनाया जा रहा था. साथ ही अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया. गिरजेश गांव में घूम-घूमकर लोगों से बोल रहा था कि जिस तरीके से मुखिया के चुनाव में वोट नहीं दिया था. अगर स्वास्थ्य कर्मी के चुनाव में वोट नहीं दिया तो हर हाल में नहीं बख्शेंगे. उसी बात को लेकर अंकित व उनके परिजनों से बहस हो गयी. इसके बाद मामले ने धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. स्थिति इतनी बिगड़ गयी कि गिरिजेश आवेश में अपने घर गया और फिर पिस्टल निकाल कर छह-सात राउंड फायरिंग कर दी. इस गोलीबारी में अंकित, नीतीश, सार्थक को गोली लग गई.

लाठी-डंडे से किया हमला

वहीं घटनास्थल पर मौजूद रही अंकित की मां निर्मला पर राकेश शर्मा ने लाठी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गोली अंकित के गर्दन में और नीतीश के कमर में लगी है. वैसे मासूम सार्थक के सीने में गोली लगने की बात भी बतायी जा रही है. इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पौथू थाना पुलिस को दी.

दल-बल के साथ मौके पर पहुंची पुलिस

इधर, घटना की सूचना प्राप्त होते ही थानाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए. बड़ी बात यह है कि मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से युवक की संदिग्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

क्या बोले थानाध्यक्ष

मामले में पौथु थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर कुमार ने बताया कि अचूकी गांव में गोलीबारी की सूचना मिली है. ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि कहासुनी को लेकर गोलीबार हुई है. फिलहाल सभी जख्मियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. परिजनों के फर्द बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. इधर, एसडीपीओ अमानुल्लाह खान ने बताया कि आरोपित घर छोड़कर फरार है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

Also Read: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, गार्ड ब्रेक वैन ने पार किया रेड सिग्नल, चालक और सहायक चालक निलंबित

Next Article

Exit mobile version