राजधानी पटना में राजीव नगर थाने के गांधी नगर इलाके में 27 कट्ठे जमीन को लेकर हुए विवाद में गुरुवार की देर रात फायरिंग की घटना हुई. इसमें मधु कुमारी उर्फ डिंपी सिंह के 55 वर्षीय गार्ड दिनेश पासवान को दो गोलियां पैर में लगीं. वह मूल रूप से जहानाबाद के बढ़ौना गांव का रहने वाला है. उसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जाती है. जमीन को लेकर 31 मई से ही विवाद चल रहा था और एक जून को जमीन की बाउंड्री तोड़ने व कमरे में तोड़फोड़ की शिकायत करने के बाद गुरुवार को पुलिस ने सुनील सिंह व उसके बॉडीगार्ड को पकड़ लिया. देर रात गार्ड को भी गोली मार कर घायल कर दिया. गोली मारने का आरोप सुनील सिंह के चचेरे भाई नीरज सिंह व अन्य पर है. फिलहाल नीरज सिंह फरार है. डीएसपी विधि व्यवस्था नुरूल हक ने बताया कि सुनील सिंह व हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
डिंपी सिंह ने राजीव नगर थाना को दी गयी लिखित शिकायत में बताया है कि उनका गांधी नगर इलाके में एक प्लॉट है. वह एडीएम के यहां से भी केस जीत गयी हैं. 31 मई को दोपहर में नीरज सिंह ने कॉल कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी और नहीं देने पर गोली मारने की धमकी दी. एक जून की शाम को पांच बजे नीरज सिंह, सुनील सिंह व उसका बॉडीगार्ड हरेंद्र सिंह 20 लोगों के साथ राइफल ले आये और गेट तोड़ घुस गये. इसके बाद गार्ड को पीटा और फायरिंग की. फिर बदतमीजी कर पैसे की मांग भी की. सभी लोगों ने घर में घुस तोड़फोड़ की और डीवीआर ले गये.
Also Read: नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, बिहार में 17% तक बढ़ेगा ग्रीन एरिया, इस साल 4.33 करोड़ पौधे लगाये जायेंगे
इस मामले में राजीव नगर थाने में शिकायत करने के बाद पुलिस ने सुनील सिंह व उसके बॉडीगार्ड हरेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया और राइफल जब्त कर ली. इसके बाद देर रात 11:30 बजे जब गार्ड दिनेश वापस गांधी नगर लौट रहा था, तो उसे पीछे से पैर में दो गोलियां मार दी गयीं. दिनेश ने भी बयान में नीरज सिंह व उसके गुर्गों के खिलाफ बयान दिया है.