गया में बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग, डांस करने से रोका तो बच्चे समेत चार लोगों को मार दी गोली
मोक्ष नगरी गया में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग की सूचना है. इस फायरिंग में 8 वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों को गोली लगी है. फायरिंग के बाद बर्थडे पार्टी में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गया. मोक्ष नगरी गया में एक बर्थडे पार्टी के दौरान हुई फायरिंग की सूचना है. इस फायरिंग में 8 वर्षीय बच्चे समेत चार लोगों को गोली लगी है. फायरिंग के बाद बर्थडे पार्टी में अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सलेमपुर की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. आरोपित फरार है. अब तक उसकी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
दोनों पक्षों के बीच हुई बहस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार की रात सलेमपुर गांव निवासी सुरेश गुप्ता ने अपने पोते के जन्मदिन के मौके पर बर्थडे पार्टी आयोजित की थी. बर्थडे पार्टी में डीजे की भी व्यवस्था की गयी थी. डीजे की धुन पर परिवार के लोग डांस कर रहे थे. इसी दौरान चंदन यादव अपने साथियों के साथ पहुंचा. हाथ में पिस्टल लेकर वो भी डीजे की धुन पर परिवार के सदस्यों के साथ डांस करने लगा. चंदन यादव के इस प्रकार डांस में शामिल होने का परिवार के लोगों ने विरोध किया. इस बात पर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी. चंदन यादव देखते ही देखते आपे से बाहर हो गया. उसने फायरिंग शुरू कर दी.
चंदन की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी जारी
बताया जाता है कि फायरिंग शुरू होते ही लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस दौरान 8 वर्षीय बिट्टू और महिला समेत चार लोगों को गाली लगी. चार लोगों को गोली मारने के बाद आरोपी चंदन यादव अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एएनएमसीएच में भर्ती कराया है. मामले के छानबीन की जा रही है. पुलिस का कहना है कि चंदन की गिरफ्तारी के लिए छोपमारी की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.