पहला बिहार म्यूजियम बियनाले आज से, सीएम नीतीश कुमार करेंगे उद्घाटन
अपनी तरह का पहला बिहार म्यूजियम बियनाले 22 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा. इसका उद्घाटन सोमवार को बिहार संग्रहालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे.
पटना. अपनी तरह का पहला बिहार म्यूजियम बियनाले 22 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगा. इसका उद्घाटन सोमवार को बिहार संग्रहालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस दौरान बिहार संग्रहालय के नोडल अधिकारी और मुख्यमंत्री के सलाहकार अंजनी कुमार सिंह और बिहार संग्रहालय के निदेशक दीपक आनंद सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे.
उद्घाटन समारोह में बिहार संग्रहालय बियनाले द्वारा तैयार की गई कॉफी टेबल किताब ‘बिहार, भारत और विश्व : संग्रहालय संग्रह उत्सव’ के विशेष संस्करण का विमोचन भी किया जायेगा. किताब में बियनाले में भाग ले रहे संग्रहालयों का संकलन है.
राज्य के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग (डीएसीवाई) द्वारा आयोजित म्यूजियम बियनाले में कई अंतरराष्ट्रीय संग्रहालयों के साथ-साथ मेजबान, बिहार संग्रहालय सहित 13 भारतीय संग्रहालयों से प्रदर्शनियों का प्रदर्शन किया जायेगा.
बियनाले में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के साथ-साथ रचनात्मक उद्योगों के प्रमुख विशेषज्ञों के साथ मास्टर क्लास शामिल है. इसमें जर्मनी, फ्रांस, भारत, इटली, स्पेन, सिंगापुर, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन और यूएई सहित कई देशों के विशेषज्ञ बियनाले में शामिल होने वाले हैं.
विशेषज्ञों में शामिल चुनिंदा नाम नील मैकग्रेगर, हिलेरी नाइट, डॉक्टर सौराया नौजिम, सब्यसाची मुखर्जी, डॉ खावियर बारोन ताईदिक्समान आदि हैं. पर्यटन, सम्मेलन और मास्टर क्लास की विस्तृत जानकारी, साथ ही इन तक पहुंचने के लिए लिंक www.biharmuseumbiennie.org पर उपलब्ध हैं.
posted by ashish jha