20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए सरकार की पहली कैबिनेट आज, मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मिलेगा मंत्रियों को विभागों का दायित्व

इस बैठक में महाधिवक्ता के मनोनयन के साथ ही विधानमंडल के बजट सत्र की संभावित तिथि के साथ ही दूसरे अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी और निर्णय लिया जायेगा. रविवार की शाम नीतीश कुमार के साथ भाजपा और जदयू के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ ली.

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनी नयी सरकार के मंत्रिमंडल की पहली बैठक सोमवार को यानी आज होगी. इस बैठक में महाधिवक्ता के मनोनयन के साथ ही विधानमंडल के बजट सत्र की संभावित तिथि के साथ ही दूसरे अन्य प्रस्ताव पर चर्चा होगी और निर्णय लिया जायेगा. रविवार की शाम नीतीश कुमार के साथ भाजपा और जदयू के विधायकों ने मुख्यमंत्री और मंत्री पद की शपथ ली. कहा जा रहा है कि मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा मंत्रिमंडल विस्तार के बाद होगा.

सोमवार की सुबह होगी कैबिनेट

परंपरा के अनुसार सरकार गठन के बाद मंत्रिमंडल की पहली बैठक होती रही है. अपरिहार्य कारणों से शपथग्रहण के बाद यह बैठक नहीं हो सकी. मंत्रिमंडल विभाग के सूत्रों ने बताया कि प्रदेश की नयी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक सोमवार को सुबह 11.30 बजे से है. बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उनके साथ ही इस बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा के साथ मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र प्रसाद यादव, प्रेम कुमार, सुमित सिंह और संतोष कुमार सुमन शामिल होंगे.

Also Read: नीतीश कुमार ने ली नौवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ, सम्राट चौधरी व विजय सिन्हा बने पहली बार डिप्टी सीएम

पुराने फार्मूले से ही होगा विभागों का बंटवारा

मंत्रियों के बीच विभागों को लेकर भी सियासी हलके में तरह -तरह की चर्चाएं हैं. 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार की नयी टीम में 8 अन्य विधायकों को भी मंत्री पद मिला है. इन मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारे और कैबिनेट विस्तार को लेकर भी चर्चा तेज हो गयी है. मंत्रियों के विभागों से जुड़ी जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक बिहार में विभाग का बंटवारा पिछली सरकार के फॉर्मूले पर ही हो सकता है. जेडीयू और बीजेपी कोटे के मंत्रियों के बीच विभाग जेडीयू और आरजेडी के पिछली सरकार के अनुसार दिए जाने की खबर मिल रही है.

गृह विभाग नहीं छोड़ेंगे नीतीश कुमार

सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार एक बार फिर से गृह विभाग अपने पास ही रखेंगे. वहीं नयी सरकार में सम्राट चौधरी को नगर विकास विभाग और पथ निर्माण विभाग, विजय सिन्हा को स्वास्थ्य और ग्रामीण कार्य विभाग, विजय चौधरी को संसदीय कार्य और वित्त विभाग, श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास कार्य विभाग, प्रेम कुमार को कृषि विभाग, विजेंद्र यादव को ऊर्जा विभाग सौंपा जा सकता है. वहीं इस बार संतोष कुमार सुमन और सुमित सिंह को किसी बड़े विभाग की ज़िम्मेदारी दी जा सकती है.

5 फरवरी के पहले हो जाएगा मंत्रिमंडल विस्तार

सूत्रों के अनुसार बिहार में कैबिनेट का विस्तार भी 5 फरवरी के पहले ही कर लिया जाएगा. नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि आज मेरे साथ 8 अन्य लोगों ने शपथ ली है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार कर लिया जाएगा. उम्मीद जतायी जा रही है कि बहुमत सिद्ध करने के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें