24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोहतास में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला, कैमूर से जुड़ा कनेक्शन, सासाराम का बारादरी मुहल्ला सील

रोहतास जिले के सासाराम में कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिला, जिसका कनेक्शन कैमूर से जुड़ गया है. इसके बाद दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गये हैं. रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे मुहल्ले को सील कर परिवार को क्वारेंटिन सेंटर भेज दिया गया है

सासाराम (रोहतास) / कैमूर : रोहतास जिले के सासाराम में कोरोना पॉजिटिव का पहला मरीज मिला, जिसका कनेक्शन कैमूर से जुड़ गया है. इसके बाद दोनों जिलों के प्रशासनिक अधिकारी अलर्ट हो गये हैं. रोहतास के डीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पूरे मुहल्ले को सील कर परिवार को क्वारेंटिन सेंटर भेज दिया गया है. इधर, नारायण मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के पीआरओ भूपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि तीन दिन पहले महिला साधारण बीमारी का इलाज कराने आयी थी.

शक होने पर उसे क्वारेंटिन में रख उसका सैंपल 19 अप्रैल को जांच के लिए पटना भेजा गया था. उन्होंने बताया कि अस्पताल में आने के दौरान महिला के संपर्क में आये लोगों, डॉक्टर, स्वास्थ्यकर्मी आदि की पहचान की जा रही है. उधर, बारादरी मुहल्ले में प्रशासन, पुलिस, स्वास्थ्य विभाग व नगर पर्षद की टीम पहुंची. साथ ही मुहल्ले के वैसे लोगों की पहचान करने में जुटे हैं, जो महिला के संपर्क में आये हों.

नगर पर्षद महिला के मकान के साथ पूरे मुहल्ले को सैनिटाइज किया गया. इधर, मोहनिया प्रतिनिधि के अनुसार, सासाराम में मिले कोरोना पॉजिटिव को का कनेक्शन कैमूर जिले से है. पीड़ित महिला की बेटी व दामाद चैनपुर थाना क्षेत्र के रहनेवाले हैं. दो दिन पहले महिला की तबीयत खराब होने की सूचना पर दामाद पत्नी को छोड़ने के लिए सासाराम गया हुआ था और खुद वापस लौट आया था.

कैमूर डीएम को रोहतास जिला प्रशासन से इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने पीड़ित महिला के दामाद की खोजबीन शुरू कर दी. मंगलवार की शाम तक दामाद को खोज लिया गया और उसे क्वारेंटिन सेंटर में रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें