I.N.D.I.A की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक कल, मीटिंग में शामिल होने के लिए दिल्ली रवाना हुए तेजस्वी यादव
पिछली बैठक में इस गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित की गयी थी. उसकी पहली बैठक 13 सितंबर यानी कल दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होने की बात कही जा रही है.
पटना. भाजपा के विरोध में बने विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A की नवगठित को-ऑडिनेशन कमेटी की पहली बैठक बुधवार को हो रही है. इस बैठक में शामिल होने के लिए राजद नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली रवाना हो गये हैं. लोकसभा चुनाव को लेकर 28 दलों के इस गठबंधन ने पिछले तीन माह से तैयारियां शुरू कर दी है. पिछली बैठक में इस गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी गठित की गयी थी. उसकी पहली बैठक 13 सितंबर यानी कल दिल्ली में होने वाली है. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा होगी. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी बातचीत होने की बात कही जा रही है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी की इस पहली बैठक में शामिल होने के लिए बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आज दिल्ली रवाना हो गये. दिल्ली जाने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की.
बैठक में जो भी बातें होगी हम अपनी राय रखेंगे
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने बताया कि कल गठबंधन की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की पहली बैठक होने वाली है. उसी में शामिल होने के लिए वे दिल्ली जा रहे हैं. 13 सितंबर की शाम को यह बैठक होगी और इसमें जो भी बातें होगी हम अपनी राय रखेंगे. लालू प्रसाद यादव के खिलाफ मामला चलाए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सब पहले भी होते आया है. यह कोई नई चीज थोड़े ही है. यह सब बेकार की बात है हम अपनी बात कोर्ट में रखेंगे. दिल्ली में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के आवास पर गठबंधन के 14 सदस्यीय को-ऑर्डिनेशन कमिटी की बैठक होगी. जिसमें तेजस्वी यादव, ललन सिंह, हेमंत सोरेन,अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, जावेद अली खान, केसी वेणुगोपाल, शरद पवार, टीआर बालू, संजय राउत, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती और माकपा के एक सदस्य भी शामिल होंगे.
तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की चार्जशीट पर सुनवाई टली
इधर, रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन और फ्लैट रजिस्ट्री कराने के मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ सीबीआई की तरफ से दायर चार्जशीट पर सुनवाई एक बार फिर से टल गई है. दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट में अब 21 सितंबर को मामले की सुनवाई होगी. इस मामले में सीबीआई ने बीते 3 जुलाई को तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. बीते 8 अगस्त को राउज एवेन्यू कोर्ट में इस मामले की पहली सुनवाई होनी थी, लेकिन एन वक्त पर सुनवाई टल गई थी. 12 सितंबर को फिर से मामले पर सुनवाई होनी थी, लेकिन सुनवाई एक बार फिर टल गई है.
अब इस मामले पर आगामी 21 सितंबर को सुनवाई होगी
सीबीआई द्वारा तेजस्वी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर आज की सुनवाई में यह तय होना था कि चार्जशीट एक्सेप्टबल है या नहीं. अगर कोर्ट तेजस्वी के खिलाफ चार्जशीट स्वीकार कर लेता है, तो तेजस्वी यादव को इस मामले में बेल लेना पड़ेगा. 8 अगस्त को को होने वाली सुनवाई में सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि लालू यादव और तीन रेलवे अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने के लिए केंद्र सरकार से इजाजत नहीं मिली है. सीबीआई ने इसके लिए कोर्ट से एक महीने का समय मांगा था, जिसपर कोर्ट ने सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तिथि निर्धारित कर दी थी, लेकिन आज भी सुनवाई नहीं हो सकी. अब इस मामले पर आगामी 21 सितंबर को सुनवाई होगी.