मुजफ्फरपुर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से पीजी सत्र 2021-23 में नामांकन के लिए अगस्त के पहले हफ्ते में पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. 15 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन जमा किया गया, जिसमें 12432 अभ्यर्थियों ने 24 विषयों के लिए आवेदन किया है. हालांकि आठ विषयों के लिए 50 से कम अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.
डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह ने बताया कि सभी विषयों में रोस्टर के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार की जा रही है. अगस्त के पहले हफ्ते में लिस्ट जारी करते हुए नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.बता दें कि विवि में पीजी का सत्र एक साल विलंब से चल रहा है. अभी सत्र 2021-23 के लिए नामांकन होना है. विवि ने ऑनलाइन आवेदन के लिए जून में पोर्टल खोला था. पहले 30 जून तक का समय दिया गया था. काफी कम आवेदन होने के कारण 15 दिन का और समय दिया गया. इसके बाद भी पिछले साल की अपेक्षा सात हजार कम आवेदन आए हैं. पिछले साल सत्र 2020-22 के लिए 17 हजार से अधिक आवेदन आए थे.
डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पीजी सत्र 2019-21 के थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में ऐसे छात्र शामिल नहीं हो सकेंगे, जो सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में अनुपस्थित थे. थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म भरा जा रहा है. विवि की ओर से सभी विभागों व कॉलेजों को परीक्षा फॉर्म भरने के लिए दिशा-निर्देश जारी किया गया है. कहा गया है कि जो छात्र फर्स्ट सेमेस्टर और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे, उनका फॉर्म भरा जाएगा. जो सेकेंड सेमेस्टर में शामिल नहीं हुए होंगे, वे फॉर्म नहीं भर सकेंगे. इसके अलावा सत्र 2018-20 के थर्ड सेमेस्टर के प्रमोटेड छात्रों को भी इस परीक्षा में शामिल करने के लिए फॉर्म भरवाया जाएगा.
इसके अलावे बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में संचालित ग्रेजुएट लेवल वोकेशनल कोर्स के लिए अब चार अगस्त तक आवेदन किया जा सकेगा. सीसीडीसी डॉ अमिता शर्मा ने सभी संबंधित कॉलेज के प्राचार्य व कोर्स डाइरेक्टर को पत्र भेजकर छह अगस्त तक अभ्यर्थियों की सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने को कहा है. वोकेशनल कोर्स में आवेदन के लिए पहले 26 जुलाई तक का समय दिया गया था. सीबीएसइ के 12वीं का रिजल्ट आने के बाद अगस्त तक का समय बढ़ाया गया है