पटना. सीएसएमटी, मुंबई और मालदा टाउन के बीच एक समर स्पेशल 01031/01032 सीएसएमटी-मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है. यह स्पेशल ट्रेन छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से 11 अप्रैल से 06 जून तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को और मालदा टाउन से 13 अप्रैल से 08 जून तक सप्ताह के हर बुधवार को चलेगी.
01031 सीएसएमटी-मालदा टाउन समर स्पेशल (साप्ताहिक) छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई से सोमवार को 11:05 बजे खुलकर मंगलवार को 13:40 बजे पटना जं रुकते हुए बुधवार को रात 12:45 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. वापसी में 01032 मालदा टाउन-सीएसएमटी समर स्पेशल (साप्ताहिक) ट्रेन मालदा टाउन से बुधवार को दोपहर 12:20 बजे खुलकर रात 8:10 बजे पटना जं पहुंचेगी तथा यहां से यह रात 8:20 बजे प्रस्थान कर गुरुवार को सुबह 03:50 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, मुंबई पहुंचेगी.
इसके अलावा रेलवे ने गर्मियों में लोगों की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की जा रही है. समस्तीपुर और लोकमान्य टर्मीनल के बीच एक समर स्पेशल 01043/01044 लोकमान्य- तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट ट्रेन को शुरू करने का फैसला लिया गया है. इसके साथ ही दानापुर और पुणे के बीच भी एक समर स्पेशल ट्रेन को शुरू किया जायेगा.
बताया जा रहा है कि लोकमान्य टर्मिनल से इसकी शुरूआत 10 अप्रैल से 9 जून के तक होगी. इसे हर रविवार और गुरुवार को चलाई जायेगी. इसके साथ ही समस्तीपुर से यह 11 अप्रैल से 10जून तक तक चलाई जायेगी. यह सोमवार और शुक्रवार के दिन परिचालित की जाएगी. 01043 लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12:15 बजे से शुरू होगी और अगले दिन 21:15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी. वापसी के समय,
01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन समस्तीपुर से 23:30 बजे शुरू होगी और तीसरे दिन 07:40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी. समस्तीपुर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, दानापुर, आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड, इगतपुरी और कल्याण स्टेशन पर रूकते हुए पहुंचेगी.
समर स्पेशल ट्रेन पुणे से 13 अप्रैल से 08 जून 2022 तक हफ्ते के प्रत्येक बुधवार को और दानापुर से 15 अप्रैल से 10 जून 2022 तक हफ्ते के प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी. 01039 पुणे-दानापुर स्पेशल ट्रेन पुणे से बुधवार को 21:30 बजे से शुरू होकर शुक्रवार को 04:30 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसके अलावा वापसी में, 01040 दानापुर-पुणे स्पेशल ट्रेन दानापुर से शुक्रवार को 06:30 बजे शुरू होगी और शनिवार को 18:45 बजे पुणे पहुंचेगी.
समर स्पेशल ट्रेन दानापुर और पुणे के बीच आरा, बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं., मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, पिपरिया, इटारसी, खंडवा, भुसावल, मनमाड, कोपरगांव, बेलापुर, अहमदनगर और दौंड स्टेशनों पर रुकेगी.