पहली बार बिहार विधानसभा परिसर में होगा किसी PM का आगमन, 12 को संग्रहालय की आधारशिला रखेंगे नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा संग्रहालय के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. विधानसभा संग्रहालय में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास में अब तक हुई घटनाओं का विवरण होगा.
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को विधानसभा परिसर में विधानसभा भवन शताब्दी स्तंभ का उद्घाटन करने के साथ ही विधानसभा संग्रहालय के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. विधानसभा संग्रहालय में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास में अब तक हुई घटनाओं का विवरण होगा. इसके साथ ही प्रधानमंत्री विधानसभा गेस्ट हाउस के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे.
एक घंटे के प्रवास के दौरान होगा प्रधानमंत्री का संबोधन
अपने एक घंटे के प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री का संबोधन भी होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर शनिवार को विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी दलीय नेताओं की बैठक हुई. अध्यक्ष ने कहा कि 12 जुलाई बिहार विधानसभा के लिए स्वर्णिम दिन होगा. भारत अमृत महोत्सव तथा बिहार विधानसभा भवन शताब्दी समापन समारोह में भाग लेने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा परिसर में आयेंगे.
स्वागत और अगवानी के लिए तैयार बिहार
बिहार विधायिका गर्मजोशी से उनके स्वागत और अगवानी के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री का संबोधन लंबे समय तक हमारी प्रेरणा का स्रोत बनेगा. उन्होंने विधानसभा के सभी दलीय नेताओं से अपील कि और कहा कि सभी का नैतिक दायित्व है कि अधिक- से- अधिक संख्या में अपने दलों के सभी सदस्यों व पूर्व सदस्यों से उन्हें इस कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध करें. आजादी के बाद पहली बार विधानसभा परिसर में किसी प्रधानमंत्री की यह पहली यात्रा होगी. सबको इस कार्यक्रम में मात्र गवाह ही नहीं सक्रिय भागीदार भी बनना है.
सभी से सहयोग की अपील
मौके पर उपस्थित सभी दलीय नेताओं ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए अपने-अपने दल का सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग का आश्वासन दिया. दलीय नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष को इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए बधाई भी दी. बैठक में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सत्तारूढ़ दल के उपमुख्य सचेतक जनक सिंह (भाजपा), राजद की ओर से आलोक मेहता और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा की ओर से अनिल कुमार सहित विधानसभा के प्रभारी सचिव पवन कुमार पांडेय उपस्थित थे.
कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण
इस बैठक के पूर्व प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर विधानसभा अध्यक्ष ने बिहार सरकार के आलाधिकारियों के साथ विधानसभा परिसर तथा कार्यक्रम स्थल का गहन निरीक्षण किया. इस मौके पर मौजूद मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक एस के सिंघल, भवन निर्माण सचिव कुमार रवि को आवश्यक निर्देश भी दिया. निरीक्षण के दौरान पटना के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह तथा वरीय पुलिस अधीक्षक एमएस ढिल्लों सहित कई अधिकारी भी मौजूद थे.