13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना से तिरुपति के लिए मिली पहली बार ट्रेन, जानें टाईम शेड्यूल

पटना से तिरुपति जाना अब काफी सुविधाजनक हो जायेगा. रेलवे ने पहली बार इस रेलखंड पर ट्रेन की सुविधा दी है. यह ट्रेन पटना के दानापुर से सीधा तिरुपति तक जयेगी. रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है.

पटना. पटना से तिरुपति जाना अब काफी सुविधाजनक हो जायेगा. रेलवे ने पहली बार इस रेलखंड पर ट्रेन की सुविधा दी है. यह ट्रेन पटना के दानापुर से सीधा तिरुपति तक जयेगी. रेलवे ने गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. रेलवे ने अब तक 17 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इन ट्रेनों का परिचालन विभिन्न रेलखंडों पर किया जायेगा.

तीन दिन दानापुर से तिरुपति के लिए चलेगी ट्रेन

इसी क्रम में एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन दानापुर और तिरुपति के बीच भी चलाने की घोषणा की गयी है. यह ट्रेन तीन दिन दानापुर से तिरुपति के लिए चलेगी. रेलवे की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार दानापुर से तिरुपति के लिए 24 अप्रैल, 1 मई और 8 मई को स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी. इसके अलावा तिरुपति से दानापुर के लिए 29 अप्रैल और 06 मई को स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

दानापुर से तिरुपति ट्रेन की टाइमिंग

रेलवे से जारी सूचना के अनुसार गाड़ी संख्या 07420 दानापुर-तिरुपति स्पेशल ट्रेन दानापुर से तिरुपति के बीच 24 अप्रैल, 01 मई और 08 मई को चलाई जाएगी. इन तीन दिनों में मंगलवार को दानापुर से दोपहर 02.00 बजे खुलकर बुधवार को 07.45 बजे तिरुपति पहुंचेगी. इस दौरान यह ट्रेन आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर के रास्ते तिरुपति पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11 और साधारण श्रेणी के 02 कोच होंगे.

तिरुपति से इस दिन आएगी दानापुर

गाड़ी संख्या 07419 तिरुपति-दानापुर स्पेशल ट्रेन तिरुपति से दानापुर के लिए 29 अप्रैल और 06 मई (शनिवार) को चलायी जाएगी. तिरुपति से यह ट्रेन दो दिन दानापुर के लिए खुलेगी. 29 अप्रैल और 06 मई को तिरुपति से 07.15 बजे खुलकर रविवार को 23.15 बजे दानापुर पहुंचेगी. इस दौरान जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा होते हुए दानापुर पहुंचेगी. इस स्पेशल ट्रेन में द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 03, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 11 और साधारण श्रेणी के 02 कोच उपलब्ध होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें