जमुई में पहले क्रिप्टो करेंसी में किया पैसे का लेनदेन, फिर वसूली के लिए बनाया बंधक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jamui: क्रिप्टो करेंसी में पैसे का लेनदेन करने व कंपनी डूब जाने के बाद वसूली के लिए उसके एजेंट को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
क्रिप्टो करेंसी में पैसे का लेनदेन करने व कंपनी डूब जाने के बाद वसूली के लिए उसके एजेंट को बंधक बनाने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के खरदौनी शेखपुर गांव निवासी जावेद अंसारी पिता इकरामुद्दीन अंसारी बीते 19 जनवरी को जमुई आया था और वह जिला मुख्यालय स्थित एक निजी होटल में रह रहा था. इसी बीच उसकी पत्नी ने पुलिस को फोन पर सूचना दी कि उसके पति का अपहरण हो गया है. जिसके बाद पुलिस छानबीन शुरू कर दी तथा कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को बरामद कर लिया गया. पुलिस इस दौरान तीन अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया और घटना में प्रयुक्त एक कार, दो बाइक भी जब्त किया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस ने जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के चिहुंटिया गांव निवासी सर्वजीत कुमार पिता बलदेव साह, खैरा थाना क्षेत्र के भलनी गांव निवासी राजेश कुमार भगत पिता अर्जुन प्रसाद भगत, तरी दाबिल गांव निवासी अमित कुमार पिता विपिन कुमार को गिरफ्तार किया है.
जबरन चेक साइन करवाना चाह रहे थे यह लोग
उन्होंने बताया कि उक्त सभी लोग जावेद अंसारी को पकड़कर उससे जबरन चेक साइन करवाना चाह रहे थे. सगदाहा गांव के समीप उन लोगों ने जावेद अंसारी के साथ मारपीट कर बंधक बना लिया था. इसके बाद उससे पांच ब्लैंक चेक पर साइन करवाना चाह रहे थे. पुलिस ने इस मामले में पहले दो युवकों को गिरफ्तार किया. इसके बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन करते हुए जावेद अंसारी को बरामद करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पांच घंटे अपने साथ लेकर घूमते रहे लोग
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि उक्त सभी लोग जावेद अंसारी को करीब पांच घंटे तक अपने साथ लेकर घूमते रहा. पुलिस के समक्ष जावेद ने बताया कि पहले उन सभी लोगों ने प्लानिंग के तहत उसे बंधक बनाया था और पुलिस पहुंचते ही जबरन हमें लेकर बालू घाट की तरफ चल दिया था. गौरतलब है कि यह पूरा मामला एसटीए और डिजिटल क्रिप्टो करेंसी से जुड़ा हुआ है. पिछले दिनों बड़े पैमाने पर इन्वेस्टमेंट के बाद लोगों का पैसा डूब गया और लगातार वसूली का दबाव आने के कारण उन्होंने जावेद अंसारी को बंधक बनाकर पैसे वसूली करने का प्रयास किया है. एसडीपीओ ने कहा कि वित्तीय लेनदेन के किसी भी मामले में कानून किसी को यह इजाजत नहीं देती है कि वह किसी का अपहरण कर उसे पैसे वसूल कर ले. उन्होंने कहा कि इस मामले में अपहरण करने सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर की गई है.
इसे भी पढ़ें: Video: अनंत सिंह गोलीकांड में करेंगे कठोर कार्रवाई, DSP राकेश कुमार की सख्त चेतावनी