Crime News: हाजीपुर में मछली व्यवसायी, बक्सर में सीएसपी संचालक और भोजपुर में पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या

बक्सर में अपराधियों ने गुरुवार की रात में साढ़े तीन लाख रुपया लूटने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक समेत दो लोगों को गोली मार दी.

By RajeshKumar Ojha | September 15, 2023 12:46 PM

बिहार में पिछले 12 घंटे के अंदर अपराधियों ने तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. जबकि एक व्यक्ति जख्मी है. पहली घटना गुरुवार की रात बक्सर की है. अपराधियों ने गुरुवार की रात सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूटने का प्रयास किया. इसका विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक समेत दो लोगों को गोली मार दी. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. शुक्रवार (15 सितंबर) की सुबह में अपराधियों ने हाजीपुर में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने मछली व्यवसायी के चेहरे पर पांच गोली मारी है. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. भोजपुर में कोइलवर के पूर्व वार्ड पार्षद की गोली मार कर हत्या कर दी गई.

हाजीपुर में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या

अपराधियों ने हाजीपुर में मछली व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों ने मछली व्यवसायी को पांच गोली मारी है.यह घटना नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास शुक्रवार (15 सितंबर) सुबह की है. शहर के बीचोबीच सुबह-सुबह हुई इस घटना से हड़कंप मच गया. मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले सुनील सहनी के रूप में हुई है. पुलिस का कहना है कि बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और सुनील सहनी के चेहरे पर पांच गोली मार कर फरार हो गए. घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई.

भोजपुर में पूर्व वार्ड पार्षद की हत्या

बिहार के भोजपुर जिला में कोइलवर नगर पंचायत के पूर्व वार्ड पार्षद त्रिभुवन महतो उर्फ राजकुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गई है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह घटना बालू के अवैध कारोबार को लेकर हुआ है. पुलिस पूरे मामले जांच कर रही है. शीघ्र ही इस घटना में संलिप्त अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बक्सर में सीएसपी संचालक की हत्या

बिहार के बक्सर जिला के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के सोंवा गांव के समीप सीएसपी संचालक से साढ़े तीन लाख रुपये लूटने का विरोध करने पर अपराधियों ने सीएसपी संचालक समेत दो लोगों को गोली मार दी. इलाज के दौरान एक की हत्या कर दी गई. जबकि एक गंभीर रुप से जख्मी हो गया. इस घटना की सूचना मिलते ही एसपी मनीष कुमार ने घटनास्थल पहुंचकर पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है.

फतुहा में तीन की हत्या

फतुहा थाना क्षेत्र के सुरंगापर गांव में दो पाटीदारों के बीच गुरुवार की रात में दूध के पैसे को लेकर विवाद होने पर जम कर गोलीबारी हुई. जिससे दोनों पक्षों की ओर से तीन लोगों की गोली लगने से मौत हो गई है. पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version