भागलपुर से खुलने वाली इन ट्रेनों में खाने को मिलेगा मछली-चावल और लिट्टी-चोखा, IRCTC ने बनाया है खास प्लान

Bhagalpur news: भागलपुर से खुलने वाली लंबी दूरी के ट्रनों में खाने के लिए अब लिट्टी-चोखा, मछली-चावल के साथ क्षेत्रीय भोजन और मौसमी फल मिलेगा. इसको लेकर पूर्व रेलवे में तैयारी शुरू दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2022 4:52 AM
an image

Indian Railway: भागलपुर से खुलने वाली लंबी दूरी के ट्रनों में खाने के लिए अब लिट्टी-चोखा, मछली-चावल के साथ क्षेत्रीय भोजन और मौसमी फल मिलेगा. पूर्व रेलवे में तैयारी शुरू दी है. आइआरसीटीसी को ट्रेनों में क्षेत्रीय भोजन की प्राथमिकता देने की छूट पिछले दिनों रेल मंत्रालय द्वारा दी गयी है.

इन ट्रेनों में खास व्यंजन परोसने की है तैयार

  • भागलपुर गरीब रथ

  • विक्रमशीला एक्सप्रेस

  • सुरत एक्सप्रेस

  • भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस 

  • ब्रह्मपुत्र मेल

  • एलटीटी एक्सप्रेस

मौसमी व्यंजनों को दी जाएगी प्राथमिकता

आइआरसीटीसी ट्रेनों में मौसमी व्यंजनों, त्योहारों के दौरान आवश्यकता के अनुरूप भोजन, यात्रियों के विभिन्न समूहों की पसंद के अनुसार यानी, मधुमेह भोजन, शिशु आहार, बाजरा आधारित स्थानीय उत्पादों सहित स्वास्थ्य भोजन विकल्प खाद्य पदार्थों को शामिल करेगा. प्रीपेड ट्रेन यानी राजधानी, तेजस, बंदे भारत, जिनमें टिकट के साथ केटरिंग चार्ज जुड़ा होता है, उसमें मेन्यू के दरों में कोई बदलाव नहीं होगा लेकिन, भोजन के अलग-अलग व्यंजनों और एमआरपी पर ब्रांडेड खाद्य पदार्थों की बिक्री की भी अनुमति होगी. भोजन के ऐसे अलग-अलग व्यंजनों का मेन्यू और दर आइआरसीटीसी द्वारा तय किया जायेगा.

इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स रेल मंत्री को लिखा पत्र

वहीं, इस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखा गया. पत्र में बताया कि रेलवे बोर्ड भागलपुर क्षेत्र के रेल यात्रियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है. चेंबर अध्यक्ष श्रवण कुमार बाजोरिया ने कहा कि ठंड के कारण कोहरे का हवाला देते हुए रेलवे ने भागलपुर से दिल्ली के चलने वाली ट्रेन को बंद करने का निर्णय लिया, जो कि रेल यात्रियों के हित में नहीं है.

चेंबर उपाध्यक्ष अजीत जैन ने बताया की विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन (12367-68) इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक एवं वापसी में भागलपुर के लिए होता है, जिससे लाखों की संख्या में रेल यात्री इस ट्रेन से सफर करते हैं. इसमें कई लोग व्यापार से संबंधित, कई लोग गंभीर बीमारी का इलाज कराने आदि काम से ट्रेन से सफर करते हैं. भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल तक के लिए एक यही ट्रेन लोगों का सहारा होता है.

महामंत्री सीए पुनीत चौधरी ने नयी दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस (14004-03) के बारे में कहा कि इस ट्रेन का परिचालन भागलपुर के रास्ते मालदा टाउन तक एवं वापसी में भागलपुर के ही रास्ते नयी दिल्ली के लिए होता है. कोहरे को लेकर इस ट्रेन को बंद करने का निर्णय रेल यात्रियों एवं व्यापारिक दोनों ही हित में उचित नहीं है. पीआरओ दीपक कुमार शर्मा ने कहा कि भागलपुर-आनंद विहार एक्सप्रेस (22405-06) का परिचालन पूर्व की भांति सप्ताह में तीन दिन ही रहने दिया जाये.

Exit mobile version