Loading election data...

फिट इंडिया अभियान : बिहार में साइकिल पर सवार हेल्थकर्मी देंगे फिट रहने का संदेश

स्वास्थ्य विभाग फिट इंडिया अभियान के तहत 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसमें हेल्थवर्कर साइकिल पर सवार होकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2021 1:04 PM

भागलपुर. स्वास्थ्य विभाग फिट इंडिया अभियान के तहत 31 जनवरी को कार्यक्रम आयोजित करेगा. इसमें हेल्थवर्कर साइकिल पर सवार होकर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश देंगे.

राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष सचिव मनोज कुमार के निर्देश के बाद जिले में इस अभियान को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गयी है.

फिटनेस का डोज, आधा घंटा रोज

खेल एवं युवा मंत्रालय सभी राज्यों में फिट इंडिया चक्रवात नाम से कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. हेल्थ कर्मी फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज का नारा लेकर सामने आयेंगे. इस अभियान की खासियत यह होगी की सभी लोग अपनी अपनी साइकिल से इसमें शामिल होंगे.

अभियान को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचारित किया जाना है. अभियान में सभी पीएचसी, सीएचसी, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अर्बन हेल्थ सेंटर, जिला अस्पताल के कर्मी भाग लेंगे.

साइकिल व ड्रेस कोड

अभियान में जिले के सभी एएनएम, लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता को अनिवार्य रूप से शामिल होना है. ये सभी अपनी अपनी साइकिल के साथ ड्रेस कोड में मौजूद रहेंगी. पूरे कार्यक्रम का फोटो और वीडियो बना कर वेब पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा.

फिट रहने के लिए साइकिल है जरूरी

अभियान के माध्यम से लोगों को साइकिल के प्रति जागरूक किया जायेगा. कम से कम आधा घंटा साइकिल चलाने से हम फिट रह सकते हैं. वहीं कोरोना को मात देने में फिटनेस का रोल अहम रहा है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version