दिल्ली मोड़ बस स्टैंड में बुधवार को अहले सुबह तीन बजे लगी भीषण आग में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी की पांच बसें जलकर राख हो गयीं. इसमें एक करोड़ से अधिक के नुकसान का अनुमान है. आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह व मब्बी के दीपक कुमार सदल-बल पहुंचे. फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. दर्जनभर से अधिक गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया. बस स्टैंड में अफरातफरी का माहौल बन गया था. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. वहां खड़ीं अन्य बसों को बचा लिया गया.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
जानकारी के अनुसार पांचों बसों में से दो चालू अवस्था में थीं. तीन वहीं लंबे समय से खराब पड़ीं थीं. ये बसें दरभंगा के विभिन्न मार्गों पटना, मुजफ्फरपुर, मधुबनी समेत अन्य स्थानों के लिए चलती थीं. कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी. आग से बसों की पूरी बॉडी जलकर राख हो गयी. पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आग के कारणों का पता लगाने के लिए तकनीकी जांच की जा रही है. पुलिस के मुताबिक आग की तीव्रता के कारण बस स्टैंड में खड़ीं अन्य बसों को भी खतरा था, लेकिन फायर ब्रिगेड की टीम की तत्परता से आग को फैलने से पहले ही काबू कर लिया गया.
साइबर फ्रॉड ने खाते से उड़ा लिये 1.87 लाख रुपये
दरभंगा. वेबसाइट खोलने व उस पर दिये निर्देश का पालन करने पर एक लाख 87 हजार रुपये उड़ा लिये जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर लहेरियासराय थाना क्षेत्र निवासी सुधीर कुमार की ओर से साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. आवेदन में कहा गया है कि उनके मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से एक वेबसाइट का लिंक आया था. उस पर जैसे-जैसे निर्देश आया, उन्होंने वैसे-वैसे किया. इसके बाद एक ओटीपी मांगा गया. ओटीपी डालते ही उनके खाता से दो बार में एक लाख 87 हजार रुपये उड़ा लिये गये. साइबर थाना के अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
रीगा में बाइक की ठोकर से महिला की मौत
सीतामढ़ी. जिले के रीगा थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव में मंगलवार को बाइक की टक्कर में एक महिला की मौत हो गयी. मृतका की पहचान स्थानीय निवासी सीताराम महतो की 45 वर्षीय सुशीला देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, महिला सुशीला देवी सुबह करीब 9.00 बजे घर से बाहर सड़क पर निकली थी कि अचानक एक बाइक चालक ने टक्कर मार दी. जिसके कारण महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. सूचना मिलने पर रीगा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया. देर शाम तक थाना पुलिस को पीड़िता के परिजनों के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है.
बुलेट सवार युवक से सोने की चेन, हनुमानी व अंगूठी छीनी
रीगा (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के खरसान-उसरहिया रोड में अंडा फार्म से पूरब बाइक सवार तीन अपराधियों ने बुलेट बाइक सवार युवक से सोने की चेन, हनुमानी व अंगूठी छीन ली. इस संबंध में थाना क्षेत्र के खरसान गांव के वार्ड नंबर छह निवासी राम कैलाश सिंह के पुत्र रौशन कुमार ने थाना मेें आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में बताया है कि अपराधियों की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास थी. इसमें एक की पहचान खरसान गांव निवासी प्रदीप महतो के पुत्र लाल महतो के रुप में की है. हल्ला सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे, तब अपराधकर्मी(बीआर 30 एबी 6249) बाइक छोड़कर भाग निकला. पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया है.
इसे भी पढ़ें: गोलीकांड पर आई अनंत सिंह की पहली प्रतिक्रिया, सोनू-मोनू गैंग पर लगाया गंभीर आरोप