15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में साइबर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, पांच अपराधियों को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने छापेमारी कर ठगी करने वाले पश्चिमी चंपारण के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Bihar News: सीतामढ़ी में साइबर अपराधियों के एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने पश्चिमी चंपारण जिले के 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर लोगों को डरा-धमकाकर ठगी करने का आरोप है. एसपी मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर साइबर थाने की पुलिस ने सकीला देवी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की यह कार्रवाई की.

इन लोगों को किया गया गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पश्चिमी चंपारण जिले के चौतरवा थाना क्षेत्र के सीसवा बसंतपुर निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र अमनदीप राज, लौरिया थाना क्षेत्र के कुर्सी वरवा निवासी मो अब्बास के पुत्र मोहम्मद रिजाउल्लाह उर्फ आहान उर्फ बब्लू, चौतरवा थाना क्षेत्र के सिसवा बसंतपुर निवासी विनोद प्रसाद के पुत्र विवेक कुमार, भैरवगंज थाना क्षेत्र के विसम्भरा गांव निवासी हिमनाथ प्रसाद के पुत्र रौशन कुमार व लौरिया थाना क्षेत्र के अनहोनी बगही निवासी स्व नसीम के पुत्र नदीम के रूप में की गयी है. उनके पास से 22 एटीएम व डेबिट कार्ड, 5 मोबाइल व एक लैपटॉप बरामद किया गया है.

आमलोगों को डरा-धमका कर पहुंचा रहे थे आर्थिक नुकसान

डीएसपी यातायात सह साइबर थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि गत 24 अप्रैल को सकीला देवी के आवेदन पर साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया था. इसमें आवेदिका ने साइबर फ्रॉड कर बदमाशों द्वारा ठगी करने का आरोप लगाया था. उक्त कांड के अनुसंधान के क्रम में सामने आया कि ठगी करने वाले साइबर अपराधियों का एक गैंग है, जो लोगों को विभिन्न प्रकार का झांसा देकर (फिसिंग करके) उनको आर्थिक क्षति पहुंचा रहा है.

गिरफ्तार बदमाश पश्चिमी चंपारण जिले के

बताया गया कि सकिला देवी के आवेदन के आलोक में एसपी मनोज कुमार तिवारी द्वारा कांड का खुलासा करने के लिए तत्काल साइबर थानाध्यक्ष दीपक कुमार के नेतृत्व में पुनि राजेश कुमार यादव, अनिल राम, पुअनि अजय कुमार, जितेंद्र कुमार व प्रोग्रामर प्रताप कुमार राज के साथ एक टीम का गठन किया गया.

जांच के दौरान पता चला कि पश्चिमी चंपारण जिले के कुछ युवक गैंग बनाकर साइबर फ्रॉड कर रहे हैं. भोले-भाले लोगों को बहला फुसलाकर व डरा-धमका कर आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं. वहीं साइबर ठगी के लिए भाड़े पर बैंक अकाउंट रखकर रुपये उसमें स्थानांतरण करवा रहे हैं. जिसके बाद टीम द्वारा आरोपियों की पहचान की गयी.

बाद में पुलिस ने टीम के सदस्यों ने पश्चिमी चंपारण पहुंचकर स्थानीय थाना के सहयोग से गैंग के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस में नियमानुसार कागजी कार्रवाई कर अपने साथ ले आयी. जहां से सभी आरोपी को न्यायिक हिरासत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया.

Also Read : बिहार के 24 जिलों में 402 नए बालू घाटों की होगी नीलामी, जानें कब शुरू होगी प्रक्रिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें