मिट्टी की दीवार गिरने से पांच की मौत, मरनेवालों में मां, बेटा और बेटी शामिल

चांद थाना क्षेत्र स्थित बिउरी गांव में शुक्रवार की शाम करीब पांच मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 6, 2021 9:43 AM

चांद (कैमूर). चांद थाना क्षेत्र स्थित बिउरी गांव में शुक्रवार की शाम करीब पांच मिट्टी की दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में रामावतार राम की पत्नी 28 वर्षीया सुशीला देवी, तीन वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार व एक वर्षीया पुत्री शिवानी कुमारी शामिल है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया. जानकारी के अनुसार, बिउरी गांव निवासी रामावतार राम के कच्चे मकान को गिरा कर पक्का मकान बनाया जा रहा था. इसमें मिट्टी की दीवार का कुछ हिस्सा खड़ा था.

शुक्रवार की शाम अचानक मिट्टी की दीवार गिर गयी. इस दौरान घर में रामावतार का पूरा परिवार (पत्नी, बेटा और बेटी) था. दीवार गिरने से तीनों दब गये.

तेज आवाज होने के कारण आसपास के लोग पहुंचे, जिन्होंने तीनों को बाहर निकाला. लेकिन, घटनास्थल पर ही बेटा-बेटी की मौत हो गयी, जबकि घायल सुशीला को चांद पीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के अनुसार, सुशीला गर्भवती थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया.

इस संबंध में चांद थाने के एसआइ राजीव कुमार ने बताया की बिउर गांव में दीवार गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेजा गया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version