बिहार के पांच मजदूरों की पंजाब में दम घुटने से मौत, एक गंभीर, सुनाम के गांव में हुआ हादसा

बिहार के पांच मजदूरों की पंजाब में दम घुटने से मौत हो गयी है. एक मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी मजदूर एक कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2023 2:14 PM

पटना. बिहार के पांच मजदूरों की पंजाब में दम घुटने से मौत हो गयी है. एक मजदूर को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. सभी मजदूर एक कमरे में अंगीठी जलाकर सो रहे थे. इसी दौरान पांच प्रवासी मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गयी है और एक मजदूर की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे का शिकार मजदूर सहरसा और बेगूसराय जिले से संबंधित बताये जा रहे हैं. तीन मजदूर सहरसा के और दो बेगूसराय के बताये जा रहे हैं.

दरबाजा नहीं खुलने पर दी सूचना 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि रविवार की रात को करीब दस बजे काम निपटाकर शैलर में काम करने वाले सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा, अमंत कुमार और शिवरूद्र सर्दी से बचने के लिए शैलर में ही बने कमरे में अंगीठी जला ली. उसके उसी कमरे में सो गये. सोमवार सुबह को काम पर नहीं आते देख लेबर ठेकेदार ने मजदूरों को जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया. दरवाजा नहीं खोलने पर मालिकों को सूचना दी गयी.

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो सत्यनारायण साधा, करण साधा, सचिन कुमार, राधे साधा और अमंत कुमार मृत अवस्था में पाये गये. शिवरूद्र की सांस चल रही थी. शिवरूद्र को तुरंत सुनाम के निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. एसएचओ मनप्रीत सिंह ने हादसे की पुष्टि करते कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

Next Article

Exit mobile version