14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन के दौरान इंडियन ऑयल कर्मियों की कोरोना से मौत होने पर मिलेंगे पांच लाख रुपये

बिहार में लॉकडाउन के दौरान इंडियन ऑयल के कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर उन्हें पांच लाख रुपये का सहायता दी जायेगी.

कैमूर. बिहार के मोहनिया में लॉकडाउन के दौरान इंडियन ऑयल के कर्मचारियों की कोरोना से मौत होने पर उन्हें पांच लाख रुपये का सहायता दी जायेगी. इस संबंध में इंडियन आयल के रीजनल अधिकारी सनत कुमार पात्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दिया है कि इंडियन आयल के कर्मचारी जिसमे एलपीजी शोरूम कर्मचारी, गोदाम कीपर, एलपीजी मेकेनिक और एलपीजी डिलीवरी बॉय, रिटेल आउटलेट कस्टमर अटेंडेंट, ट्रक ड्राइवर जिनमें बल्क/पैक ट्रांसपोर्टर्स शामिल हैं ग्राहकों और साथी नागरिकों को ईंधन की डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं.

एक सद्भावना के संकेत के रूप में और इन कठिन समय में प्रदान की गयी सेवाओं की मान्यता में उपर्युक्त किसी भी कर्मी की अगर कोविड-19 से मृत्यु होती है, तो पांच लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की गयी. ऐसे कर्मियों के जीवनसाथी को राशि का भुगतान किया जायेगा. यदि पति या पत्नी नहीं है, तो मृतक के परिजनों को भुगतान किया जाना है. साथ ही बताया है कि सरकार ने अगले तीन महीनों के लिए सभी उज्ज्वला योजना उपभोक्ताओं के लिए मुफ्त रिफिल की घोषणा की है. अप्रैल मई एवं जून माह तक (प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना) लाभार्थी 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर मुक्त करने के हकदार होंगे. लाभार्थी अंतिम रिफिल प्राप्त होने के 15 दिनों के बाद ही अगली रिफिल बुक कर सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें