23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुजफ्फरपुर में पांच नये पक्के पुल आसान करेंगे पांच प्रखंड के लाखों लोगों की राह, जानें यहां होगा निर्माण

पक्का पुल के निर्माण से कई गांवों की दूरी घट जायेगी और खेती व कारोबार को भी फायदा होगा. बलरा किशुन, रामपुर बलरा, बलरा इस्माइल, हरपुर बलरा, छबकी, सुबधिया, कल्याणपुर व परेयां सहित करीब दर्जनभर गांवों का जनजीवन पक्का पुल बनने के बाद सुधर जायेगा.

धनंजय पांडेय: मुजफ्फरपुर जिले के पांच प्रखंडों में पांच पक्के पुल का निर्माण होगा, जिससे आने वाले दिनों में लाखाें की आबादी को सीधे लाभ मिलेगा. कटरा, गायघाट, मीनापुर, सकरा व कुढ़नी प्रखंड में निर्माण प्रस्तावित है. इसकी जिम्मेदारी आरडब्ल्यूडी (रूरल वर्क्स डिपार्टमेंट) को दी गयी हैं. इन पुलों के साथ एप्रोच के निर्माण पर 25 करोड़ से अधिक की राशि खर्च होगी. विभाग ने पुलों की डिजाइन तैयार करने के साथ ही टेक्निकल स्वीकृति ले ली है. अब कैबिनेट से स्वीकृति के बाद टेंडर सहित अन्य प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

कटरा, गायघाट, मीनापुर, सकरा और कुढ़नी में होगा निर्माण

पुल के निर्माण के बाद औराई से दरभंगा के बीच की दूरी काफी कम हो जायेगी. इसके अलावा क्षेत्र के डुमरी, खंगुराडीह, बंधपुरा, बसंत, चकभलदा, चीचरी, तेहबारा, बुधकारा, पहसौल, सहनौली, धवौली बैगनी, पीपरा सहित अन्य गांवाें की करीब एक लाख की आबादी को सीधे लाभ मिलेगा. आरसीसी पुल का निर्माण होने के बाद लोगों की दिनचर्या भी आसान होगी.

कुढ़नी: शाहपुर मरीचा से केशोपुर मार्ग पर

पक्का पुल के निर्माण से कई गांवों की दूरी घट जायेगी और खेती व कारोबार को भी फायदा होगा. बलरा किशुन, रामपुर बलरा, बलरा इस्माइल, हरपुर बलरा, छबकी, सुबधिया, कल्याणपुर व परेयां सहित करीब दर्जनभर गांवों का जनजीवन पक्का पुल बनने के बाद सुधर जायेगा. अभी बरसात के दिनों में लोगों को काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ता है.

पुलों की डिजाइन तैयार, कैबिनेट की स्वीकृति के बाद टेंडर

पुल के निर्माण से कोदरिया की मोतीपुर प्रखंड से दूरी कम हो जायेगी. पहले फोरलेन से 60 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, जो पांच किमी रह जायेगी. साथ ही पनसलवा से बनघरा तक फैले प्लाई मंडी को भी जीवन मिल जायेगा. इसके साथ ही सोढ़वा माधोपुर, बलुआ, हरसेर, टेंगरारी व करचौलिया सहित दर्जनभर गांवों को भी पक्का पुल मिलने से फायदा होगा.

Also Read: मुजफ्फरपुर में 71 करोड़ से हाइटेक बनेगी अहियापुर बाजार समित, ड्रेनेज सिस्टम के साथ सड़कें होंगी चकाचक
सकरा: मेहसी हाट इतवार पेठिया होते हुए चकरावे मनियारी मार्ग पर

इस पुल का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मुजफ्फरपुर के साथ ही वैशाली जिले की एक लाख से अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा. यहां लंबे समय से पक्का पुल की जरूरत बतायी जा रही थी. केशोपुर, गनीपुर बेझा, सिराजाबाद, पिपरी, साहदुल्लापुर, चकरावे व मनियारी सहित अन्य गांवों के लोगों को पक्का पुल बनने के बाद आवागमन सहित कृषि में भी सुविधा होगी.

गायघाट: धुबौली सुबे से पीएमजीएसवाइ रोड जारंग वाया टेकुनी सूरा

धुबौली पंचायत के मोहम्मदपुर सूरा में पुल का निर्माण प्रस्तावित है, जहां पहले लोहे का पुल था. उसी के स्थान पर आरसीसी पुल बनेगा. यह सड़क जारंगडीह (एनएच 57) से शुरू होती है और बंदरा प्रखंड को जोड़ती है. पुल बनने से गायघाट के करीब दर्जनभर गांवों को फायदा होगा. बंदरा प्रखंड की एनएच से दूरी कम हो जायेगी. साथ ही पूसा भी नजदीक हो जायेगा.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें