14.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोपालगंज में संदिग्ध परिस्थिति में पांच लोगों की मौत, परिजन बोले-पी थी शराब

शुक्रवार की शाम एक साथ शराब का सेवन किया था. इसके बाद रात होते-होते सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार की सुबह तक पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य की स्थिति नाजुक है.

बैकुंठपुर (गोपालगंज). बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में संदिग्ध परिस्थिति में पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि वार्ड सदस्य समेत कई लोगों के बीमार होने की बात बतायी जा रही है. एक साथ पांच लोगों की मौत से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

मृतकों में बसहां गांव के देवेंद्र शर्मा (35 वर्ष), रमेश महतो (48 वर्ष), एकडेरवां गांव के राजेश्वर सिंह ( 65 वर्ष), सोनवलिया कोडर गांव के जेके यादव और सिरसा सर्वोदय टोला निवासी बहारन मियां (60 वर्ष) शामिल हैं.

परिजनों के मुताबिक, देवेंद्र शर्मा और रमेश महतो समेत कई लोगों ने शुक्रवार की शाम एक साथ शराब का सेवन किया था. इसके बाद रात होते-होते सभी की तबीयत बिगड़ने लगी. शनिवार की सुबह तक पांच लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई अन्य की स्थिति नाजुक है.

मृत देवेंद्र शर्मा के पिता रामचंद्र शर्मा और रमेश महतो की पत्नी प्रमीला देवी ने बताया कि रात में शराब का सेवन करके घर आये थे. इसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां मौत हो गयी. हालांकि, जिला प्रशासन ने शराब से मौत होने की पुष्टि से इन्कार किया है.

मामला सही पाया गया, तो दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई : डीएम

पांच लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने घटना की जांच के लिए सदर एसडीओ और एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम भेजी है. डीएम ने कहा कि जिला प्रशासन के पास शराब से मरने की कोई सूचना नहीं है, लेकिन मीडिया के माध्यम खबर मिली है.

जांच में यदि मामला सही पाया जाता है, तो दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि बैकुंठपुर के इलाके में शुक्रवार को भी शराब को लेकर छापेमारी की गयी है. इसके अलावा ड्रोन से इलाके का सर्वे भी कराया जा रहा है, ताकि शराब के ठिकानों का पता लगाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें