कैमूर में पियक्कड़ को छोड़ने पर एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें SP को क्यों करनी पड़ी कार्रवाई
कैमूर में पियक्कड़ को छोड़ने पर एएसआई समेत पांच पुलिसकर्मी को SP ने सस्पेंड कर दिया है. इन सभी पुलिसकर्मियों पर पैसे लेकर पियक्कड़ को छोड़ने का आरोप है.
कैमूर से बड़ी खबर सामने आ रही है. चांद थाने के पुलिसकर्मियों ने एनएच दो पर अवैध चेकिंग लगा कर एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़ा और फिर पैसे लेकर उसे छोड़ दिया. पुलिसकर्मियों ने इसके लिए थाने के मालखाने में जब्त चारपहिया वाहन का इस्तेमाल किया. इस मामले में एसपी राकेश कुमार ने चांद थाने के एएसआइ समेत पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है. साथ ही पांचों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू कर दी गयी है. निलंबित पुलिसकर्मियों में चांद थाने के एएसआइ अरुण कुमार, सिपाही सह थाना मैनेजर सतीश कुमार मेहरा, सिपाही मुकेश कुमार, सिपाही मिथिलेश कुमार व होमगार्ड का जवान जयप्रकाश प्रसाद है.
पैसा लेकर पियक्कड़ को छोड़ने का आरोप
जानकारी के अनुसार, पिछले दिन 12 अक्टूबर की रात 10 बजे थाने में पकड़ी गयी चारपहिया गाड़ी को लेकर बगैर थानेदार को जानकारी दिये एएसआई अरुण कुमार उक्त चार पुलिसकर्मियों के साथ निकल गये और सीधे एनएच-दो पर पहुंच गये. एनएच दो पर पहुंच कर अवैध रूप से पांचों पुलिसकर्मियों ने आने-जाने वालों की चेकिंग शुरू कर दी. इस दौरान एक व्यक्ति को शराब पीने के आरोप में पकड़ा और फिर बाद में पैसे लेकर उसे छोड़ दिया गया. इसकी जानकारी एसपी तक पहुंच गयी. इसके बाद एसपी ने मालखाने में जब्त गाड़ी का दुरुपयोग करने, अवैध चेकिंग लगाने, थानेदार को जानकारी नहीं देने, पैसा लेकर पकड़े गये व्यक्ति को छोड़ने के मामले में उक्त पांचों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. होमगार्ड के जवान जयप्रकाश प्रसाद पर कार्रवाई के लिए डीएम को लिखा गया है.
अवैध रूप से चेकिंग लगाने का मामला
दरअसल, चांद थाने में मालखाने में जब्त गाड़ी सहित अन्य सभी सामान के प्रभारी एएसआई अरुण कुमार ही थे. ऐसे में अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मालखाने में जब्त की गयी गाड़ी को अवैध चेकिंग के लिए लेकर निकल गये. अवैध कमाई करने का अरुण सहित उक्त पुलिसकर्मियों को स कदर भूत सवार था कि रात में बगैर थानेदार को जानकारी दिये सबसे व्यस्ततम सड़क एनएच दो पर पहुंच गये और चेकिंग लगा कर जबरन वसूली की. इस संबंध में SP ने बताया कि मामला काफी गंभीर है.