Loading election data...

पटना में बनने वाले फाइव स्टार होटल को लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट, जानिए कारोबारी क्यों नहीं ले रहे दिलचस्पी

पर्यटन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर होटल के लिए निर्धारित स्पेशिफिकेशन भी डाला था, जिसमें होटल की लीज की अविधि 45 साल फिक्स्ड की गयी थी. लेकिन, लीज अवधि कम होने के कारण बड़े होटल कारोबारी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे थे.

By RajeshKumar Ojha | September 23, 2023 7:47 AM

राज्य सरकार ने पटना में पीपीपी मोड पर तीन फाइव स्टार होटल बनाने का निर्णय लिया है. पर्यटन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर होटल के लिए निर्धारित स्पेशिफिकेशन भी डाला था, जिसमें होटल की लीज की अविधि 45 साल फिक्स्ड की गयी थी. लेकिन, लीज अवधि कम होने के कारण बड़े होटल कारोबारी इसमें दिलचस्पी नहीं ले रहे थे. इसको देखते हुए राज्य सरकार ने अधिसंरचना विकास प्राधिकार (आइडीए) को लीज अवधि और टेंडर संबंधित दूसरे टर्म एंड कंडीशन निर्धारित करने के लिए नोडल एजेंसी नामित किया है. आइडीए सूत्रों का कहना है कि एजेंसी ने लीज की अवधि 60 साल से अधिक करने की अनुशंसा पर्यटन विभाग से की है. पर्यटन विभाग इस पर विचार कर जल्द ही टेंडर निकालेगा.

कहां-कहां बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल

बांकीपुर बस डिपो

गांधी मैदान के पास बांकीपुर बस पड़ाव की जमीन पर बनने वाला फाइव स्टार होटल पटना का सबसे ऊंचा भवन होगा. यहां कम-से- कम 22 मंजिला भवन बनाने की योजना है. करीब 3.5 एकड़ एरिया में बनने वाले इस होटल में 500 कमरे होंगे. इनमें 160-160 स्टैंडर्ड और डीलक्स रूम, 72 फैमिली डीलक्स रूम, पांच ब्राइडल सूइट, 10 एग्जीक्यूटिव सूइट और चार प्रेसिडेंशियल सूइट होंगे.

सुल्तान पैलेस

आर ब्लॉक स्थित सुल्तान पैलेस की जगह 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा. करीब 4.8 एकड़ जमीन पर बनने वाले इस होटल में करीब 400 कमरे होंगे. इनमें 300 डबल बेडरूम, 40 सिंगल बेडरूम, 20 वीआइपी सूइट, चार प्रेसिडेंशियल सूइट, दो-दो काॅन्फ्रेंस हाॅल, बैंक्वेट और रेस्तरां हाेंगे.

होटल पाटलिपुत्र अशोक

आयकर गोलंबर के पास स्थित होटल पाटलिपुत्र अशोक को तोड़कर 12 मंजिला फाइव स्टार होटल बनेगा. करीब डेढ़ एकड़ में बनने वाले होटल में 175 कमरे होंगे. इनमें 15-20 सिंगल बेडरूम, 140-160 डबल बेडरूम, 15 वीआइपी सूइट, एग्जीबिशन सह बिजनेस सेंटर, फाइन डाइन रेस्तरां और स्पा आदि होंगे.

Next Article

Exit mobile version