दरभंगा, सीतामढ़ी समेत पांच स्टेशन भी बनेंगे वर्ल्ड क्लास, यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधाएं

स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पहले से चयनित पांच स्टेशनों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, धनबाद व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भी वर्ल्ड क्लास बनेंगे. इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2021 11:45 AM
an image

पटना. स्टेशन पुनर्विकास योजना के तहत पहले से चयनित पांच स्टेशनों के अलावा सीतामढ़ी, दरभंगा, बरौनी, धनबाद व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन भी वर्ल्ड क्लास बनेंगे. इन स्टेशनों पर एयरपोर्ट जैसी सुविधा मिलेगी.

इससे पहले गया, राजेंद्रनगर टर्मिनल, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय व सिंगरौली स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया जा चुका है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि पांच और स्टेशनों के चयन के बाद अब 10 स्टेशनों का पुनर्विकास कर उसे अत्याधुनिक विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त किया जायेगा.

स्टेशनों के पुनर्विकास का कार्य रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) करेगा. इस योजना का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को बेहतर सुविधा देना है. स्टेशन को विश्वस्तरीय एवं अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन का ग्रीन बिल्डिंग बनेगा. रेलवे के जमीन पर मॉल व मल्टीपर्पस बिल्डिंग बनाया जायेगा.

स्टेशन का विकास सौर ऊर्जा, ऊर्जा दक्षता उपकरण और ‘हरित इमारत’ मानकों के अनुसार होना है. स्टेशन पर आगमन व प्रस्थान के लिए प्रवेश और निकास द्वार अलग-अलग होगा.

एटीएम, इंटरनेट, लिफ्ट की भी मिलेगी सुविधा

स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट व हर प्लेटफाॅर्म पर एस्केलेटर व लिफ्ट लगाये जायेंगे. साथ ही खान-पान, वॉश रूम, पीने का पानी, एटीएम, इंटरनेट आदि शामिल होंगे. इससे आम यात्रियों के साथ वरिष्ठ नागरिक विशेष रूप से लाभान्वित होंगे. दिव्यांगजनों के लिए भी सभी सुविधाएं रैम्प, ब्रेल लिपि आदि प्रदान की जायेगी, ताकि दिव्यांगों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो.

Posted by Ashish Jha

Exit mobile version