Loading election data...

बेतिया में जुताई के दौरान ट्रैक्टर से गिरा पांच वर्षीय बच्चा, रोटावेटर में फंसकर चिथड़ा-चिथड़ा हुआ बॉडी

बेतिया में खेत की जुताई के दौरान एक पांच वर्षीय बालक ट्रैक्टर से गिर कर रोटावेटर में फंस गया. इस हादसे में बच्चे का बॉडी चिथड़ा-चिथड़ा हो गया. अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पूरी खबर...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2022 12:39 AM

बेतिया (मुशहरी): थाना क्षेत्र के मणिका मनोहर गांव में रविवार की दोपहर ट्रैक्टर से खेत जुताई के दौरान एक पांच वर्षीय बच्चे अमित कुमार की मौत हो गयी. खेत की जुताई के दौरान बच्चा ट्रैक्टर पर अपने चाचा के बगल में बैठा था. इसी बीच अचानक ट्रैक्टर से सरक कर खेत में गिर गया. उसकी पीठ व कमर रोटावेटर में फंस गयी, जिससे मौके पर ही उसके चिथड़े उड़ गये.

परिजनों में मचा कोहराम

मौत की खबर मिलते ही मृतक के पिता मिट्ठू पासवान मां, दादा व दादी सहित पड़ोसी घर के पास खेते में चींखते-चिल्लाते पहुंचे. मां व दादी बच्चे को देखकर बार-बार बेहोश हो जा रही थीं. घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये.

मुआवजे पर दो कट्ठा जमीन देने की बात

ग्रामीणों के अनुसार ट्रैक्टर व चालक गांव के ही हैं. देर शाम तक स्थानीय स्तर पर पंचायती चल रही थी. ग्रामीणों ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक ने मुआवजे के तौर पर दो कट्ठा जमीन देने की बात स्वीकारी है.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मुशहरी पुलिस मौके पर पहुंची. चौकीदार मो शहीम ने मामले की जांच की. थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि अब तक कोई शिकायत नहीं मिली है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.

सकरा व कटरा में भी हो चुकी है तीन की मौत

सकरा प्रखंड के गन्नीपुर बेझा व खालिकनगर गोरीहार गांव में रोटावेटर मे फंसकर दो लोगों की मौत हो चुकी है. खालिकनगर गोरीहार गांव में दो महीने पूर्व खेत जुताई के दौरान रोटावेटर में फंसकर आठ वर्ष के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी थी. गन्नीपुर बेझा गांव में पिछले महीने खेत की जुताई के दौरान रोटावेटर मे फंसकर 50 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी थी. वहीं कटरा में चंगेल में खेत में घास काट रही राम एकबाल दास की पत्नी पवित्री देवी की रोटावेटर से निर्मम हत्या कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version