14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में पांच साल के बच्चे की गला रेत कर हत्या, पड़ोसी पर शक, दो गिरफ्तार

बलिया इलाके के डंडारी थाना क्षेत्र में एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की उम्र करीब पांच साल है और उसकी हत्या तेज धार वाली खुरपी से गला रेतकर की गई है. बच्चे का शव पड़ोसी की छत से बरामद हुआ है. बच्चे की हत्या का कारण पड़ोसी से पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है.

बेगूसराय. बलिया इलाके के डंडारी थाना क्षेत्र में एक बच्चे का शव बरामद हुआ है. बच्चे की उम्र करीब पांच साल है और उसकी हत्या तेज धार वाली खुरपी से गला रेतकर की गई है. बच्चे का शव पड़ोसी की छत से बरामद हुआ है. बच्चे की हत्या का कारण पड़ोसी से पुरानी दुश्मनी बतायी जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब तक इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी की सूचना है. हत्या में उपयोग हुई खुरपी बरामद कर ली गयी है.

कल से ही था लापता 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि डंडारी के घनश्याम साह का बेटा शिवम कुमार उर्फ दिलजीत मंगलवार से लापता हो गया था. बच्चे को घर में नहीं देख मंगलवार से ही परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. पूरी रात परिजन उसे खोजते रहे, लेकिन बच्चे का कहीं कोई पता नहीं लग सका. बुधवार की सुबह भी खोजबीन जारी रहा, इसी बीच पड़ोसी की छत पर खून से लथपथ शिवम का शव बरामद हुआ.

शव मिलने से सनसनी

शव बरामद होते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. तत्काल पुलिस को इस वारदात की सूचना दी गयी. सूचना पाते ही डंडारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया. थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि मृतक के बाबा देवो साह के बयान पर एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. अब तक वहीं इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

लोगों में गुस्सा

पुलिस के अनुसार शिवम के पिता घर पर नहीं रहते हैं. वे बाहर कहीं मजदूरी करते हैं. बच्चे की मौत की सूचना पिता को उे दी गयी है. शिवम दो भाई में सबसे बड़ा था. बच्चे की हत्या से घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बच्चे की निर्ममता से हुई हत्या से ग्रामीणों में आक्रोश है. उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त सजा देने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें