मौसम ने बदला मिजाज: उड़ानों पर लगी ब्रेक, इंडिगाे की फ्लाइट रद्द, 7 जाेड़ी विमान देर से हुए ऑपरेट
पटना में माैसम साफ रहने से सुबह की सभी छह फ्लाइटें समय पर आयीं व गयीं. सुबह में पहली फ्लाइट साेमवार काे 7:37 बजे ही लैंड कर गयी, जबकि इसके आने का समय 7:45 बजे है.
खराब मौसम और चक्रवातीय तूफान की वजह से दूसरे दिन भी इंडिगाे की चेन्नई-पटना-चेन्नई फ्लाइट 6इ539/597 रद्द रही. चेन्नई से इस विमान से 165 यात्री पटना आने वाले थे और 162 यात्री पटना से चेन्नई जाने वाले वाले थे. लेकिन इस विमान के रद्द हाेने से पटना व चेन्नई के यात्री परेशान रहे. हालांकि, एयरलाइंस सूत्राें का कहना है कि यात्रियाें काे साेमवार की रात काे ही इस बारे में मैसेज कर दिया गया था.
इधर, पटना में माैसम साफ रहने से सुबह की सभी छह फ्लाइटें समय पर आयीं व गयीं. सुबह में पहली फ्लाइट साेमवार काे 7:37 बजे ही लैंड कर गयी, जबकि इसके आने का समय 7:45 बजे है. हालांकि, परिचालन कारणाें के चलते सात जाेड़ी विमान देर से आये व गये. इनमें सबसे अधिक देर से स्पाइसजेट की दिल्ली और मुंबई की फ्लाइटें थीं. वहीं, दूसरी तरफ स्पाइसजेट की बेंगलुरु की फ्लाइट एसजी 351 (निर्धारित समय रात 8 ) भी रात 10 बजे तक नहीं आयी थी.
Also Read: बिहार: रोहतास से कोलकाता का सफर हुआ आसान, जानें ग्रीन फिल्ड हाईवे से यूपी और झारखंड के किस शहर को होगा लाभ
देर से आये व गये विमान
6 ई 6233- हैदराबाद-पटना- एक घंटा
6 ई 6451- बेंगलुरु-पटना- 30 मिनट
6 ई 2965- दिल्ली- पटना- 27 मिनट
एसजी 8721- दिल्ली-पटना- 3 घंटे
एसजी 429- मुंबई-पटन- 3 घंटे
एआइ 407- दिल्ली- पटना- 33 मिनट