Flight Fare: बेंगलुरू से 16 हजार, दिल्ली- गोवा से पटना आने के लिए 12 हजार तक पहुंचा विमान किराया

गर्मी छुट्टी खत्म होने के बाद पटना लौटने वाले यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. साथ ही विमान किराया भी आसमान चुने लगा है. अगले तीन दिनों में बेंगलुरु से 16 हजार रुपये, पुणे से 13 हजार रुपये और दिल्ली, गोवा व हैदराबाद से पटना आने का विमान किराया 12 हजार रुपये तक पहुंच गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2023 1:38 AM
an image

पटना. स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां समाप्त हाे चुकी हैं. इसके साथ ही बाहर घूमने गये लोगों का पटना लौटने का सिलसिला भी बहुत तेज हो गया है. इससे पटना एयरपोर्ट का फुटफॉल बढ़ कर बीते रविवार 12 हजार के पार पहुंच गया और सोमवार व मंगलवार को भी यहां 11 हजार के करीब यात्री पहुंचे, जो सामान्यत: आठ से नौ हजार के बीच रहता है.

आसमान छु रहा हवाई किराया

यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही बड़े महानगरों और दर्शनीय व पर्यटक स्थलों से पटना आने का हवाई किराया बहुत बढ़ गया है. अगले तीन दिनों में बेंगलुरु से 16 हजार रुपये, पुणे से 13 हजार रुपये और दिल्ली, गोवा व हैदराबाद से पटना आने का विमान किराया 12 हजार रुपये तक पहुंच गया है. किराये में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी की वजह से यात्रियों की जेब पर काफी बोझ बढ़ गया है.

पटना आने का हवाई किराया

  • शहर – 21 जून – 22 जून – 23 जून

  • दिल्ली – 9339 – 12517 – 11050

  • मुंबई – 10865 – 9836 – 9836

  • बेंगलुरु – 16454 – 13123 – 13060

  • चेन्नई – 9582 – 9581 – 9582

  • हैदराबाद – 12556 – 11185 – 10794

  • पुणे – 10912 – 10980 – 13569

  • गोवा – 12707 – 12045 – 11940

  • कोलकाता – 6172 – 4149 – 3798

Also Read: G-20 Summit Patna: पटना में आज जुटेंगे 28 देशों के 173 प्रतिनिधि, दो दिवसीय बैठक होगी आरंभ

Exit mobile version