मुंबई से दरभंगा की फ्लाइट कोलकाता होते पहुंची पटना, मौसम ने पूरे दिन यात्रियों को भटकाया
यह फ्लाइट सुबह 8.35 में 88 यात्रियों को लेकर मुंबई से उड़ी थी और दोपहर 10.55 में दरभंगा एयरपोर्ट के पास पहुंची थी.
पटना. मुंबई से दरभंगा जाने वाली फ्लाइट संख्या एसजी 115 डायवर्ट होकर पटना पहुंची. यह फ्लाइट सुबह 8.35 में 88 यात्रियों को लेकर मुंबई से उड़ी थी और दोपहर 10.55 में दरभंगा एयरपोर्ट के पास पहुंची थी.
दरभंगा एयरपोर्ट घने धुंध और खराब मौसम के कारण वहां फ्लाइट उतर नहीं सकी और कोलकाता डायवर्ट हो गयी. दरभंगा का मौसम ठीक होने का कोलकाता में क्रू मेंबर्स दिनभर इंतजार करते रहे.
शाम तक मौसम ठीक नहीं होने पर रात 8.20 बजे वह फ्लाइट पटना के लिए उड़ी और रात 9.10 बजे यहां लैंड हुई. यहां पहले से ही एयरलाइंस के द्वारा विमान के यात्रियों को दरभंंगा भेजने के लिए दो लक्जरी बसों की व्यवस्था की गयी थी.
दोनों बसों में सभी 88 यात्रियों को बिठाया गया और रात 9:30 बजे दरभंगा के लिए सड़क मार्ग से रवाना किया गया. इनके देर रात डेढ़-दो बजे तक दरभंगा पहुंच जाने की संभावना थी.