14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Deoghar To Patna Direct Flight, जानें कब से हो रही शुरू, क्या होगा किराया और टाइमिंग..

flight news देवघर एयरपोर्ट से पटना की फ्लाइट सुबह 11.20 बजे उड़ान भरेगी और पटना एयरपोर्ट पर दिन में करीब 12.25 पर पहुंचेगी. इसी तरह पटना एयरपोर्ट से ये फ्लाइट दिन में 12.45 बजे टेकऑफ करेगी और दिन के 1.45 पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी.

बाबा की नगरी देवघर से बिहार की राजधानी पटना आने -जाने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. केंद्र सरकार के पहल पर 01 मार्च से देवघर – पटना के बीच सीधी फ्लाइट की सुविधा शुरू हो रही है. इसके लिए विमान कंपनी इंडिगो ने अपनी जरूरी तैयारी भी पूरी कर ली है. बताते चलें कि इंडिगो की ही देवघर टू रांची के लिए भी हवाई सेवा शुरू करने जा रही है. पहले यह सेवा 17 फरवरी से शुरू होने वाली थी. लेकिन, अब यह सेवा एक मार्च से शुरू होगी. इसके लिए पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा रहा है.

देवघर से पटना और रांची की सीधी उड़ान भरेगी फ्लाइट

केंद्रीय एविएशन मिनिस्ट्री से अनुमति मिलने के बाद डीजीसीए ने भी देवघर एयरपोर्ट से पटना और रांची के लिए फ्लाइट सर्विस को मंजूरी दी है.मंजूरी मिलने के बाद इंडिगो ने इसमें गंभीरता दिखाई है. इसी का परिणाम है कि अब एक मार्च से फ्लाइट सर्विस दोनों शहरों के लिए शुरू होने जा रही है. बताते चलें कि झारखंड के देवघर जिले में स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम में दर्शन करने बिहार समेत देशभर से लोग पहुंचते हैं. फ्लाइट शुरू होने से अब बिहार से यहां आने वालों को और आसानी होगी.सूत्रों का कहना है कि इंडिगो एयरलाइंस को रांची और पटना के लिए DGCA से स्लॉट मिल गया है.

2500 में देवघर से पटना

देवघर से रांची जाने वाले यात्रियों को 2050 रुपये खर्च करना होगा.इसी प्रकार देवघर से पटना के लिए 2500 रुपए देने होंगे. देवघर से पटना का फ्लाइट से सफर पूरा करने पर महज एक घंटे का समय लगेगा. वहीं देवघर से रांची का सफर पूरा करने में आधा घंटे का समय लगेगा. शेड्यूल पर नजर डालें तो देवघर से रांची की फ्लाइट हफ्ते में तीन दिन सोमवार,बुधवार और शुक्रवार को उड़ान भरेगी. वहीं देवघर से पटना की फ्लाइट हफ्ते में चार दिन चलेगी. देवघर एयरपोर्ट से पटना की फ्लाइट सुबह 11.20 बजे उड़ान भरेगी और पटना एयरपोर्ट पर दिन में करीब 12.25 पर पहुंचेगी. इसी तरह पटना एयरपोर्ट से ये फ्लाइट दिन में 12.45 बजे टेकऑफ करेगी और दिन के 1.45 पर देवघर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी. इंडिगो ने बताया कि अभी 24 मार्च तक ही शेड्यूल जारी किया गया है. इसके बाद आगे की स्थिति के मुताबिक जरूरी फैसला लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें