20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घने कोहरे से बिहार में अस्त व्यस्त रहा फ्लाइट ऑपरेशन, पटना में देर से उड़े 30 विमान, चार विमान डायवर्ट

विजिबिलिटी गिरकर 100 मीटर के पास पहुंच गयी और विमानों की आवाजाही पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गयी.

पटना. घने कोहरे का असर बुधवार को पटना एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला. विजिबिलिटी गिरकर 100 मीटर के पास पहुंच गयी और विमानों की आवाजाही पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गयी.

यहां से उड़ने वाली 50 जोड़ी फ्लाइटों में चार डायवर्ट हुई जबकि एक को रद्द करना पड़ा. बचे 45 फ्लाइटों में से 30 देर से उड़े और केवल 15 फ्लाइटों को समय से परिचालन हाे सका.

अधिकतर विमानों की देरी एक से चार घंटे के बीच में रही और इनके कारण यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा.

एयरपोर्ट टर्मिनल से बाहर पिकड्रॉप एरिया तक में हवाई यात्रियों की भीड़ दिखी. चेक इन और सिक्युरिटी होल्ड एरिया में प्रवेश के लिए उन्हें लंबी कतार में डेढ़-दो घंटे तक खड़ा रहना पड़ा.

कई यात्रियों ने विमानों की देरी को लेकर टर्मिनल के भीतर एयरलाइंस स्टाफ पर अपना गुस्सा भी उतारा और हंगामा भी किया.

चार विमान हुए डायवर्ट

  • स्पाइसजेट की एसजी 8719 (अहमदाबाद पटना) : बनारस (डायवर्ट)

  • गाे एयर की जी8 873 (बेंगलुरु पटना) : बनारस (डायवर्ट)

  • इंडिगाे की 6ई 6105 (कोलकाता पटना): कोलकाता (डायवर्ट)

  • गाे एयर की जी8-2506 (दिल्ली पटना): लखनऊ (डायवर्ट)

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें