Loading election data...

रांची और गया के लिए दरभंगा से शुरू होगी उड़ान सेवा, उड्डयन मंत्री से मिले तीनों शहरों के सांसद

दरभंगा से रांची तथा गया के लिए सीधी उड़ान सेवा बहाल करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सोमवार को रांची सांसद संजय सेठ, गया के सांसद विजय कुमार मांझी और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2021 1:16 PM

दरभंगा. दरभंगा से रांची तथा गया के लिए सीधी उड़ान सेवा बहाल करने के लिए दिल्ली में केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से सोमवार को रांची सांसद संजय सेठ, गया के सांसद विजय कुमार मांझी और दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने मुलाकात की.

मौके पर सांसदों ने दरभंगा एयरपोर्ट के विषय को संसद के पटल पर जोरदार तरीके से रखने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों दरभंगा एयरपोर्ट के समुचित विकास सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर उड्डयन मंत्री से मिलकर बातें की है.

बातचीत के दौरान यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए टर्मिनल भवन का विस्तार करने, पदाधिकारी व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने तथा प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक यात्रियों के आवागमन के लिए विमान कम्पनियों द्वारा इ-वेहिकिल की सुविधा दिए जाने का आग्रह किया था.

सांसद ने कहा कि एयरपोर्ट की सुरक्षा के लिए सीआइएसएफ की नियुक्ति किये जाने का आग्रह किया. सांसद ने कहा कि मंत्री से दरभंगा एयरपोर्ट का निरीक्षण करने का आग्रह किया. मंत्री ने सभी मांगों पर सकारात्मक उत्तर दिया है.

Posted by Ashish Jha

Next Article

Exit mobile version