बिहार: हवाई किराया में बढ़ोतरी, यात्रियों की जेब होगी ढीली, जानें छठ- दिवाली में कितने रुपए होंगे खर्च

Bihar News: छठ- दिवाली के मौके पर कई लोग बिहार आते है. ऐसे में लोगों की भीड़ काफी अधिक बढ़ जाती है. लोगों की भीड़ के कारण छठ और दिवाली में हवाई किराया महंगा हो गया. लोगों को पटना आने के लिए अधिक रुपए खर्च करने होंगे.

By Sakshi Shiva | September 8, 2023 9:15 AM

Bihar News: छठ- दिवाली के मौके पर कई लोग बिहार आते है. फिलहाल, इस मौके पर हवाई किराया में बढ़ोतरी हो गई है. इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 10 नवंबर से दिल्ली और मुंबई के किराया में काफी अधिक बढ़ोतरी हुई है. त्योहार के कारण हाल यह है कि अन्य शहरों से पटना आने का किराया दो से तीन गुणा तक महंगा हो चुका है. एक नवंबर से बेंगलुरु से पटना आना काफी महंगा होगा. बेंगलुरु – पटना मार्ग पर हवाई किराया अक्टूबर तक 10 हजार रुपए के नीचे है. वहीं, नवंबर की शुरुआत से ही यह 12 हजार से अधिक है. सामान्य दिनों में बेंगलुरु से पटना आने का कियाया सात से आठ हजार के बीच रहता है.

मुंबई से पटना आना हुआ महंगा..

नवंबर के महीने में पटना से बेंगलुरु का किराया सबसे कम 11 हजार 445 रुपए स्पाइस जेट की फ्लाइट एसजी 768 का है. वहीं, इंडिगो का किराया 12 हजार रुपए तक पहुंच चुका है. मुंबई से आने भी काफी महंगा हो गया है. एयर इंडिया के विमान एआई 673 का नौ नवंबर को मुंबई से पटना का किराया 18634 रुपए है. 11 नवंबर को 6 ई 6735 का किराया 16429 रुपए है. सामान्य दिनों में मुंबई से पटना आने का किराया चार से पांच हजार रुपए होता है, जो 15 हजार के पार पहुंच चुका है. कोलकाता से पटना आने का किराया अक्टूबर से ही बढ़ चुका है. दस अस्टूबर को इस मार्ग का किराया 3600 रुपए है. यह 11 अक्टूबर को 5600 पर पहुंच गया है. 29 अक्टूबर को नवंबर की फ्लाइट का किराया 7217 रुपए है.

Also Read: बिहार में गोलीबारी, लूट और हत्या की वारदात, मुंगेर में सामूहिक दुष्कर्म समेत क्राइम की 5 बड़ी खबरें पढ़िए..
सांतवे आसमान पर विमान का किराया

दिवाली और छठ को देखते हुए विमान का किराया सांतवे आसमान पर पहुंच चुका है. आम दिनों में दिल्ली से पटना मार्ग का किराया तीन से चार हजार के बीच रहता है. यह नवंबर के महीने में 24 हजार के करीब पहुंच चुका है. छठ और दिवाली के बीच यात्रियों की संख्या अधिक होती है. ऐसे में विमान कंपनी यात्रियों की जेब ढीली करने की तैयारी में जुट गई है. आठ अक्टूबर को यह किराया 14984 रुपए है. दस नवंबर को दिल्ली पटना मार्ग का न्यूनतम किराया 13 हजार रुपए है. वहीं, न्यूनतम किराया 18 हजार 144 रुपए है. इसी फ्लाइट का किराया 19 नवंबर की शाम में 24 हजार 119 रुपए है.

Also Read: बिहार में भाजपा नेता के बेटे की मौत की गुत्थी सुलझाएगी पुलिस, फंदे से लटका मिला प्रखंड अध्यक्ष के पुत्र का शव
घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या में चालू वित्त वर्ष (2023-24) में आठ से 13 प्रतिशत तक बढ़ सकती है. इससे विमानन उद्योग के घाटे की कुछ भरपाई हो सकेगी. वित्त वर्ष 2023-24 में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय हवाई परिवहन में निरंतर सुधार और कंपनियों की मूल्य निर्धारण शक्ति में सुधार हुआ. अनुमान जताया गया है कि बीते वित्त वर्ष में तेजी से सुधार के बाद घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या चालू वित्त वर्ष में 8-13 प्रतिशत की दर से बढ़कर 15-15.5 करोड़ तक पहुंच सकती है. कोविड महामारी से पहले वित्त वर्ष 2019-20 में यह आंकड़ा 14.1 करोड़ यात्रियों का था. बताया जाता है कि चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीनों के दौरान घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 6.32 करोड़ रही, जो सालाना आधार पर पिछले वित्त वर्ष के समान समय के 5.26 करोड़ से 20 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं कोविड महामारी से पहले वित्त वर्ष 2019-20 के पहले पांच महीनों के 5.89 करोड़ से यह आंकड़ा सात प्रतिशत ज्यादा है. भारतीय एयरलाइंस के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में कोविड-पूर्व स्तर को पार कर चुकी है. हालांकि, यह 2018-19 के 2.59 करोड़ यात्रियों के उच्चस्तर के आंकड़े से अब भी पीछे है.


Also Read: बिहार: मगरमच्छ ने बच्चे को दबोचा तो मां ने भी कर दिया हमला, अपने बेटे को मौत के मुंह से खींचकर लायी महिला
विमान ईंधन 14 प्रतिशत हुआ महंगा

विमान ईंधन या एटीएफ की कीमत में 14 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. इस तरह लगातार तीसरी बार विमान ईंधन के दाम बढ़े हैं. दूसरी ओर, होटल और रेस्तरां जैसे प्रतिष्ठानों में इस्तेमाल होने वाले वाणिज्यिक एलपीजी की कीमत 157.50 रुपये प्रति सिलेंडर कम की गई है. दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एक वाणिज्य सिलेंडर की कीमत अब 1,522.50 रुपये है. सरकारी ईंधन खुदरा कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में विमान टरबाइन ईंधन (एटीएफ) की कीमत प्रति किलोलीटर 13,911.07 रुपये या 14 प्रतिशत बढ़कर 1,12,419.33 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है. इसकी कीमतें विभिन्न राज्यों में स्थानीय बिक्री कर या मूल्य वर्द्धित कर (वैट) के आधार पर अलग-अलग होती हैं. तेल की वैश्विक कीमतों में वृद्धि के कारण विमान ईंधन महंगा हुआ है. इससे पहले एक अगस्त और एक जुलाई को भी कीमत में वृद्धि की गई थी. पटना में भी गैंस सिलेंडर के दाम में कमी हुई है. फिलहाल, पटना आने का हवाई किराया महंगा हो गया है.

Next Article

Exit mobile version