दिल्ली व चंडीगढ़ से पटना आने वाली दो फ्लाइटें धुंध के कारण भुवनेश्वर डायवर्ट, एक फ्लाइट रद्द

पायलट ने आसमान में सात-आठ चक्कर लगाये और उसके बाद एक बार और लैंडिंग का प्रयास किया. लेकिन उतर नहीं सका. उसके बाद 182 यात्रियों समेत वह भुवनेश्वर डायवर्ट हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 24, 2023 7:06 AM

धुंध के कारण गुरुवार को पटना एयरपोर्ट पर दिल्ली व चंडीगढ़ से आने वाली दो फ्लाइटें डायवर्ट होकर भुवनेश्वर चली गयीं, जबकि रात में दिल्ली जाने वाली एक फ्लाइट रद्द करनी पड़ी. सुबह 8:40 बजे दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट 6इ-2163 10 मिनट देरी से पटना पहुंची. लेकिन धुंध से उस समय दृश्यता एक हजार मीटर से नीचे चली गयी थी. इससे पायलट के लिए रनवे को देखना संभव नहीं था. पायलट ने आसमान में सात-आठ चक्कर लगाये और उसके बाद एक बार और लैंडिंग का प्रयास किया. लेकिन उतर नहीं सका. उसके बाद 182 यात्रियों समेत वह भुवनेश्वर डायवर्ट हो गया. इसके बाद सुबह 10:35 निर्धारित समय से 1:15 घंटे की देरी से चंडीगढ़ से पटना आने वाली और यहां से भुवनेश्वर जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ-6394 को भी भुवनेश्वर डायवर्ट कर दिया गया. इससे 178 यात्री चंडीगढ़ से पटना आ रहे थे.


विमान का इंतजार कर रहे यात्रियों ने मचाया हंगामा

इन दोनोंफ्लाइट के डायवर्ट होने की सूचना जबपटनाएयरपोर्ट पर इनका दिल्ली और भुवनेश्वर जानेके लिए इंतजार कररहेयात्रियों कोहुई तोउन्होंनेहंगामा करना शुरू कर दिया. दोपहर12बजे भुवनेश्वर से डायवर्टेड फ्लाइट पटनावापस आयी और 35 मिनट बाद यह यात्रियों को लेकर दिल्ली चली गयी. इसकेएक घंटे बाददोपहर चंडीगढ़ सेआनेवाली डायवर्टेड फ्लाइट पटनावापस आयी और लैंड की. दोपहर1:40बजेयहांसेयात्रियों को लेकर यह फिर भुवनेश्वर गयी.

Also Read: BPSC TRE 2.0: शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण का शेड्यूल जारी, जानें कब किस विषयों की होगी परीक्षा…
रात की आखिरी फ्लाइट कैंसिल

धुंध केकारण रात 8:45बजे दिल्ली सेआनेवाली इंडिगो कीफ्लाइट 6इ-2482 को दिल्ली मेंहीरद्द कर दिया गया. इसकेकारण उससेपटना आनेवालेयात्रियों कोवहांशुक्रवारव अगलेएक-दो दिनों मेंआनेवालीफ्लाइट मेंरीशिडयूल करनापड़ा.

डेढ़ घंटे तक टैक्सी बे पर खड़ा रहा स्पाइसजेट का विमान

पटना एयरपोर्ट पर विंग्स में खराबी आने से डेढ़ घंटे तक स्पाइसजेट का पटना से बेंगलुरु जानेवाला विमान टैक्सी बे में खड़ा रहा. वहीं यात्रियों को विमान से नीचे उतार कर इसकी मरम्मत की गयी, जिसके बाद विमान बेंगलुरु रवाना हुआ. विमान में क्रू मेंबर के साथ कुल 165 यात्री मौजूद थे. घटना बुधवार रात 9:47 बजे की है. यह फ्लाइट बेंगलुरु जा रही थी. विमान एक घंटा 17 मिनट की देरी से रात 9:17 बजे पटना पहुंचा था और उड़ान भरने वाला था. पायलट पार्किंग बे से विमान को टैक्सी बे होकर रनवे की ओर ले जा रहा था, तभी उसका ध्यान विमान के डायना की तरफ गया, जो ठीक से घूम नहीं पा रहा था. इसके बाद पायलट ने विमान को वहीं खड़ा कर दिया. फिर यात्रियों को उतारकर उसकी एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस टीम ने मरम्मत की. इसके बाद रात 11:17 बजे विमान ने उड़ान भरी.

Next Article

Exit mobile version