Loading election data...

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब नीलगायों को मारेंगे हैदराबाद के शूटर, वन विभाग के अधिकारियों ने दी जानकारी

Darbhanga Airport News: दरभंगा हवाई अड्डा से नीलगाय हटाने के संबंध में वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से शूटर को बुलाया जा रहा है. जल्द से जल्द नीलगाय को हटवा दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 11, 2022 1:32 PM

दरभंगा. समाहरणालय में सांसद गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को हुई. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एनके गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में एयरपोर्ट, रेलवे, बिहार राज्य पुल निर्माण निगम, एनएचएआइ, एनएच, ग्रामीण कार्य विभाग, पथ निर्माण विभाग, सरकारी भूमि अतिक्रमण, दरभंगा गौशाला, नाबार्ड, आयुर्वेदिक कॉलेज, बीएसएनएल, आकाशवाणी, आइटी पार्क, मिथिला शोध संस्थान तथा पेट्रोलियम विभाग के सीएनजी गैस पाइपलाइन के पदाधिकारियों द्वारा अपने विभाग से संबंधित कार्यों की जानकारी दी गयी.

हैदराबाद से शूटर बुलायेगा वन विभाग

दरभंगा हवाई अड्डा से नीलगाय हटाने के संबंध में वन विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि हैदराबाद से शूटर को बुलाया जा रहा है. जल्द से जल्द नीलगाय को हटवा दिया जाएगा. सांसद ने हवाई अड्डा गेट से टर्मिनल तक अतिशीघ्र शेड बनवाने का निर्देश दिया. कहा कि हवाई अड्डा पर एक ही एप्रोन है. इसकी संख्या बढ़ाकर पांच की जाये. देश के सभी महानगर एवं धार्मिक स्थलों के लिए उड़ान के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. हवाई अड्डा के नामकरण तथा मैथिली में उदघोष और लिखावट, मिथिला पेंटिग और मखाना का प्रदर्शन करने का प्रस्ताव दिया.

फोरलेन के खराब भाग को दुरुस्त करने का दिया निर्देश

सांसद ने फोरलेन में खराब पथ को दुरुस्त कराने को कहा. ग्रामीण कार्य विभाग के कार्य प्रगति के प्रति सभी जनप्रतिनिधि द्वारा अप्रसन्नता व्यक्त की गयी, सभी संबंधित को निर्देशित किया गया कि प्रस्तावित व लंबित कार्य को अविलंब पूरा कराएं. दरभंगा एयरपोर्ट से जयनगर, रोसड़ा से बहेड़ी, सकरी से बेनीपुर, रोसड़ा से दरभंगा, लहेरयासराय से कुशेश्वरस्थान, अशोक पेपर मिल से चिकनी होते हुए विधेश्वरस्थान, दरभंगा से पूर्णियां, दरभंगा से सहरसा पथ निर्माण पर भी चर्चा की गयी. देकुली से शंकर लौहार तक सड़क तथा अशोक पेपर मिल पर बातें हुई. बैठक में विधायक संजय सरावगी, प्रो. विनय कुमार चौधरी, जीवेश मिश्रा, मिश्री लाल यादव, रामचंद्र प्रसाद, जिप अध्यक्ष रेणू देवी, एमएलसी हरि सहनी, मनोनीत सदस्य अमरनाथ गामी, कन्हैया पासवान एवं वीना झा आदि मौजूद थे.

Also Read: बिहार में गर्मी व ठंड दोनों ही अधिक होंगी महसूस, 30 साल के मौसमी आंकड़ों के अध्ययन में हुआ खुलासा
चार आरओबी निर्माण को रेलवे बोर्ड ने दी स्वीकृति

सांसद ने कहा कि दरभंगा जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर मैथिली भाषा का प्रयोग किया जाए. हसनपुर-कुशेश्वरस्थान रेल लाइन का निर्माण जल्द हो. लहेरियासराय को आदर्श स्टेशन तथा दरभंगा को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाया जाए. समस्तीपुर मंडल के एडीआरएम ने बताया कि दरभंगा के आठ आरओबी निर्माण कार्य किया जाना है. चार को रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है. बताया गया कि रेलवे स्टेशन पर बनाए गए डीलक्स शौचालय का दर 50 रुपये है. इसे कम करने को कहा गया. जननायक एक्सप्रेस ट्रेन को प्रतिदिन चलाने के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजने के लिए प्रस्तावित किया गया.

Next Article

Exit mobile version