Flights: दिल्ली से आने वाली दो फ्लाइटें हुई डायवर्ट, 9 बजकर 10 मिनट पर हुई पहली लैडिंग, कई फ्लाइटें लेट

Flights सुबह में आने वाले कई अन्य विमान भी दृश्यता की कमी से होने वाली परेशानी और डायवर्ट होने से बचने के लिए देर से पटना के लिए निकले. कुल 24 विमान रविवार को पटना एयरपोर्ट पर देर से आये गये. इनमे सुबह या देर शाम आने जाने वाली 15 विमानों के देरी की वजह धुंध रही.

By Prabhat Khabar News Desk | November 29, 2021 8:10 AM

Flights: पटना बढ़ते धुंध का असर रविवार को पटना एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन पर दिखा. दृश्यता घट कर 600 मीटर तक नीचे आ गयी. इससे सुबह में दिल्ली से पटना आने वाली दो फ्लाइटें यहां लैड नहीं कर पायी और उन्हें डायवर्ट होकर रांची और कोलकाता जाना पड़ा. इनमे से पहली फ्लाइटें गोएयर की G8165 थी जो सुबह 7 बजकर 45 मिनट पटना पहुंची. लेकिन पायलट के लिए रनवे देखना संभव नहीं था, इसलिए वह फ्लाइटें को डायवर्ट कर रांची ले गया.

दूसरी फ्लाइट इंडिगो की 6E2022 सुबह 7 बजकर 55 मिनट में पटना पहुंची. बेहद कम दृश्यता के कारण वह भी पटना एयरपोर्ट पर उतर नहीं सकी और उसे कोलकाता डायवर्ट होना पड़ा. सुबह में आने वाले कई अन्य विमान भी दृश्यता की कमी से होने वाली परेशानी और डायवर्ट होने से बचने के लिए देर से पटना के लिए निकले. कुल 24 विमान रविवार को पटना एयरपोर्ट पर देर से आये गये. इनमे सुबह या देर शाम आने जाने वाली 15 विमानों के देरी की वजह धुंध रही.

9.10 बजे हुई पहली लैडिंग

पटना एयरपोर्ट पर सुबह नौ बजे के बाद विजिबिलिटी एक हजार मीटर के ऊपर पहुंची और यहां विमानों का उतरना संभव हुआ. सुबह 9.10 बजे पहली लैडिंग हुई और गो एयर की G8165 जो डायवर्ट होकर रांची गयी थी यहां उतरी. उसके 46 मिनट बाद कोलकाता डायवर्ट होकर गयी इंडिगो की फ्लाइट 6E2022 भी पटना एयरपोर्ट पर वापस आयी. उसके बाद देरी से अन्य विमान आये गये. विमानों की देरी से यात्रयों को बहुत परेशानी हुई.

Also Read: उड़ान पर धुंध: 31 दिसंबर तक प्रभावी रहेगा नया विंटर शिडयूल, एक दिसंबर से 58 की जगह उड़ेगी 48 फ्लइटें

कई फ्लाइटें लेट

  • G8165 दिल्ली 1 घंटा

  • 6E2022 दिल्ली 1.10 घंटा

  • SG3723 गुवाहाटी 1.17 घंटा

  • 6E713 कोलकाता 1.03 घंटा

  • 6E6393 बेगलुर 47 मिनट

  • SG8721 दिल्ली 54 मिनट

  • SG731 हैदराबाद 2 घंटे

  • G8515 हैदराबाद 1.47 घंटा

  • 6E2685 चेनई 28 मिनट

  • 6E6277 लखनऊ 28 मिनट

  • SG768 बेगलुर 20 मिनट

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version