Loading election data...

बिहार में डूब रहा है तैरनेवाला समाज, नवादा में 15 दिनों में 15 लोगों की डूबने से गई जान, आज भी तीन लोग डूबे

बुधवार को भी नवादा में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. ये हादसे बाढ़ के दौरान आये सैलाव में नहीं बल्कि नहाने, जानवर धोने या फिर अन्य रोजमर्रा के कार्यों के दौरान हो रहे हैं. अकेले नवादा की बात करें तो यहां पिछले 15 दिनों के अंदर 15 लोगों की मौत डूबने से मौत हो चुकी है.

By Ashish Jha | October 11, 2023 4:14 PM

नवादा. बिहार में तैरनेवाला समाज डूब रहा है. आये दिन बिहार में दो या दो से अधिक लोगों की डूबने से मौत हो रही है. बुधवार को भी नवादा में तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. ये हादसे बाढ़ के दौरान आये सैलाव में नहीं बल्कि नहाने, जानवर धोने या फिर अन्य रोजमर्रा के कार्यों के दौरान हो रहे हैं. अकेले नवादा की बात करें तो यहां पिछले 15 दिनों के अंदर 15 लोगों की मौत डूबने से मौत हो चुकी है. डूबने की बढ़ती घटनाओं को लेकर लोगों को प्रसाशन के प्रति भी नाराजगी महसूस हो रही है.

गोताखोर ने तालाब में खोजा शव

मिली जानकारी के अनुसार नवादा जिले में बुधवार को एक बार फिर 3 लोगों की डूबने से मौत हो गयी. पहली घटना पकरीबरावां के लीलो बीघा गांव के पोखर में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान गौतम कुमार के रूप में किया गया है. बताया जाता है कि स्नान करने के दौरान डूबने से इसकी मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों और गांव में मातम छा गया. दूसरी घटना जिले के पकरीबरवां थाना क्षेत्र के ही केसौरी गांव की है. वहां गांव के दिनेश साव के 9 वर्षीय पुत्र रघुवीर कुमार पहली बार तालाब में स्नान करने के लिए घर से बिना बोले हुए चला गया और इस दौरान बालक तालाब में नहाने के क्रम में ही वह डूब गया. स्थानीय गोताखोर द्वारा तालाब में बच्चा की खोजबीन की गई तो अचानक बच्चा तालाब में ही मृत पाया गया. गोताखोर ने जैसे ही बच्चे को तालाब से बाहर निकाला तो पूरे गांव में कोहराम मच गया.

पोखर में स्नान करने गये व्यक्ति की डूबने से मौत

जानकारी के अनुसार तीसरी घटना कौआकोल थाना क्षेत्र के तरौन गांव के चैती पोखर में घटी. वहां डूबने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान 36 वर्षीय मिथिलेश मिस्त्री रूप में की गई है. बताया जाता है कि मिथिलेश मिस्त्री देर शाम पोखर में स्नान करने गया था. अचानक पैर फिसलकर वह गहरे पानी में चला गया. वहां डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई एवं स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा शव को पोखर से बाहर निकाला जा चुका है.

Also Read: मिथिला की बेटी के श्राप से सूख गयी फल्गू, गया में गाय से ब्राहमण तक है शापित, जानें क्यों आया था सीता को क्रोध

दो बच्चियों की मौत आहार में डूबने से

पिछले दिनों मेसकौर प्रखंड के सुखामरन गांव में नहाने गए दो बच्चियों की मौत आहार में डूबने से हो गई है. मृतकों में सुखामरन गांव के टोला लक्ष्मी बिगहा निवासी दिलीप कुमार की 15 वर्षीय बेटी मौसम कुमारी एवं प्रवेश कुमार की 8 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी शामिल है. उसके बाद हिसुआ के ढाढर नदी में डूबने से दो युवकों की मौत हुई थी, जिसमें 30 वर्षीय शंकर कुमार एवं 32 वर्षीय बमबम कुमार की मौत हुई थी. वहीं वारिसलीगंज थानाक्षेत्र के कोचगांव गांव के पोखर में डूबने से एक 38 वर्षीय युवक राजनत सिंह की मौत हुई थी.

4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत

डूबने की इन घटनाओं के अतिरिक्त भी कुछ घटनाएं पिछले दिनों दर्ज हुई हैं. वरिसलीगंज थाना अंतर्गत गंभीरपुर गांव में 4 मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी. मृत बच्चों में विनोद पासवान के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार, अजय पासवान के 10 वर्षीय पुत्र समीर कुमार ,जितेंद्र महतो के 9 वर्षीय पुत्र सरवन कुमार और रितिक कुमार बताए गए थे. एक रोह थाना क्षेत्र से डूब कर मरने की खबर है. हालांकि जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक तौर पर मना किया जा रहा है कि तालाब ,पोखर या नदी में नहाने या अन्य क्रिया कलाप के लिए नहीं जाएं. स्थानीय प्रशासन के माध्यम से लगातार हिदायद दी जा रही है. वहीं डूबने से मौत की घटना से नवादावासी काफी सकते में हैं.

Next Article

Exit mobile version