बिहार: कोसी नदी ने लिया रौद्र रूप, दरभंगा में कई गांव का सड़क से संपर्क भंग, दहशत में ग्रामीण

Flood Update: बिहार में कोसी नदी उफान पर है. नदी ने रौद्र रुप धारण कर लिया है. कोसी नदी के जलस्तार में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. इसी बीच दरभंगा में कई गांव का सड़क से संपर्क भंग हो चुका है. इस कारण ग्रामीणों में भय का माहौल है.

By Sakshi Shiva | September 7, 2023 12:33 PM

Flood Update: बिहार में कोसी नदी उफान पर है. इस कारण आम लोगों में भय का माहौल है. लोगों में दहशत है. दरभंगा में नदी इस तरह से कहर बरसा रही है कि मुख्य सड़क ही बहाकर लेकर चली गई. जिले के तिलकेश्वर स्थान से सपही गांव तक जाने वाली मुख्य सड़क कमला व कोसी नदी में आए उफान के कारण टूट गई. इस कारण तिलकेश्वर स्थान से कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड तक जाने वाली सड़क से संपर्क टूट गया. सड़क से संपर्क भंग हो जाने के कारण नाव ही लोगों का एक मात्र सहारा बचा है. आम लोगों की परेशानी काफी बढ़ चुकी है. यहां आम लोगों का जीवन प्रभावित है. हर साल लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ता है.

10 से 15 हजार लोगों का सड़क से संपर्क भंग

नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण इस इलाके के लोगों को नाव से सफर करना पड़ता है. सड़क टूट जाने के कारण यहां 10 से 15 हजार लोगों का सड़क से संपर्क टूट गया. पानी का दवाब अधिक बढ़ जाने के कारण सड़क का कटाव हो गया. इस कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी सामान खरीदने में हो रही है. वहीं, जिला प्रशासन की ओर से यहां लोगों के लिए सरकारी नाव का परिचालन कराया जा रहा है.

Also Read: मोतिहारी में एसएसबी के जवान की गोली मारकर हत्या, घात लगाए अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
दो हिस्सों में बंटी सड़क

कुशेवरस्थान प्रखंड से तिलकेश्वरस्थान से सपहि जाने वाली मुख्य सड़क नदी के पानी में बह गई. कोसी नदी उफान में बह रही है. करीब छह से अधिक गांव पूरी तरह से पानी से घिर गए है. कुशेवरस्थान प्रखंड से तिलकेस्वरस्थान जाने वाली मुख्य सड़क के आस-पास के छह से अधिक गांवों में नदी का पानी घुस गया है. इस कारण ग्रामीणों का जीवन प्रभावित है. नदी ने सड़क को दो हिस्सों में बांट दिया है.

Also Read: बिहार: युवक की हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में बंदकर फेंका, झाड़ी में मिली लाश, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कोसी नदी के जलस्तर में फिर से एक बार वृद्धि हो गई है. इस कारण लोगों के लिए नई समस्या खड़ी हो चुकी है. यहां सड़क के कटने से 10 से 12 हजार लोगों का सड़क से संपर्क भंग हो चुका है. कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से पांच पंचायतों के लोगों की समस्या बढ़ चुकी है. लोगों को आने- जाने में नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. सामान खरीदने में भी लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Also Read: बिहार: ‘पापा आप देवघर चले जाइये, मेरी चिंता मत कीजियेगा…’ कह युवती प्रेमी संग फरार

गंडक नदी के जलस्तर में हुई कमी

इधर, बेतिया से गुजरने वाली गंडक नदी के जलस्तर में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उत्तर बिहार में गंडक के कारण बाढ़ का खतरा टल चुका है. वाल्मीकिनगर गंडक बराज से गंडक नदी में 45 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है. गिरते जलस्तर के बाद कटाव के लिए नदी दवाब बना रही है. गंडक नदी अपने निचले जलस्तर पर पहुंच चुकी है. इससे अब यहां बाढ़ का किसी भी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. दियारा इलाके से आवागमन के लिए सामान्य तौर पर नाव का परिचालन हो रहा है.

Also Read: बिहार: सपेरा दिखाने आया सांप का खेल और कोबरा से हो गया सामना, जानिए क्या हुआ जो मच गयी खलबली..

गंडक नदी के जलस्तर में लगातार गिरावट के बाद कई जगहों पर दबाव बन गया है. वहीं, कई जगहों पर खेती वाली जमीन का कटाव हो रहा है. इससे किसानों की परेशानी बढ़ चुकी है. किसानों के कई एकड़ में लगे धान के फसल नदी में विलीन हो चुके है. लेकिन, नदी के जलस्तर में कमी के बाद प्रशासन और आम लोगों ने राहत की सांस ली है. नदी के जलस्तर में कमी के बाद कई इलाकों में कटाव की स्थिति पैदा हो चुकी है. इस कारण अभियंता अलर्ट मोड पर है. बाढ़ के खतरे से लोगों को यहां राहत मिली है. लेकिन, उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. लोगों का गर्मी से हाल बेहाल है.

Next Article

Exit mobile version