मीनापुर-सकरा प्रखंडों के कई पंचायत में बाढ़ का कहर, सड़क पर आये लोग, डायवर्सन डूबा, मुख्यालय से टूटा संपर्क
कदाने नदी में उफान से सकरा प्रखंड की 16 पंचायतों में बाढ़ की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. प्रखंड की दक्षिणी छोर पर स्थित प्रखंड की नौ पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है.
सकरा. कदाने नदी में उफान से सकरा प्रखंड की 16 पंचायतों में बाढ़ की स्थिति काफी दयनीय हो गयी है. प्रखंड की दक्षिणी छोर पर स्थित प्रखंड की नौ पंचायतों का प्रखंड मुख्यालय से सड़क संपर्क टूट गया है.
प्रखंड मुख्यालय से बाजी बुजुर्ग, रघुनाथपुर दोनमा, बरियारपुर, गोरीहार, भरथीपुर, कटेसर, राजापाकड़ बेरूआडीह आदि पंचायतों को जोड़ने वाली सबहा मरीचा सड़क पर लहराना पुल के निकट बने डायवर्सन पर दस फुट पानी बह रहा है. इससे उक्त सभी पंचायतों का आवागमन ठप है. एक निजी नाविक के नाव के सहारे नौ पंचायतों के लोग आवागमन करते हैं.
मीनापुर के रघई में घुसा बाढ़ का पानी
मीनापुर. बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में वृद्धि से रघई पंचायत में नदी का पानी फैल रहा है. इससे सभी परिवार दहशत में हैं. निचले इलाके में पानी तेजी से बढ़ रहा है. रामचंद्र सहनी, नन्दु सहनी, हरेन्द्र सहनी, प्रेमलाल सहनी, सियालाल सहनी, मु. आशा देवी, मु. बुधनी देवी, असर्फी सहनी, सोनेलाल सहनी आदि का घर पानी से घिर गया है.
सड़क पर ढाई फुट चढ़ा कदाने नदी का पानी
मनियारी. कदाने नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. अब परेयां -झीकटी मार्ग में मध्य विद्यालय परेयां पछियारी जाने वाली सड़क पर ढाई फुट से ज्यादा कदाने नदी का पानी का चढ़ गया है. स्थानीय निवासी वीरेंद्र भारती ने बताया कि बीते कई दिनों से लगातार नदी का जलस्तर बढ़ने से सड़कों पर ढाई फुट से ज्यादा पानी का बहाव जारी है.
मेघनी देवी, पोषण मांझी, विभा देवी, पनिया देवी, किरण भारती समेत दर्जनों शरणार्थियों में त्राहिमाम मच गया है. कुछ दिन पहले निचले इलाकों में पानी भरने से पीड़ितों ने सड़क किनारे शरण लिया था. लेकिन अब वहां भी बाढ़ का पानी पहुंचने से अब बाढ़ पीड़ित कोसों दूर शरण ले रहे हैं.
Posted by Ashish Jha