Flood in Bihar: बागमती फिर उफान पर, प्रशासन ने किया अलर्ट, निचले इलाके के लोगों को सता रही पलायन की चिंता

Flood in Bihar: जिला प्रशासन ने पानी में हो रही वृद्धि को लेकर अलर्ट किया है. जलसंसधान विभाग और स्थानीय पदाधिकारी को बांध वाले इलाके पर पैनी नजर रखने को कहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2022 2:49 PM

Flood in Bihar: बिहार में बागमती नदी के जलस्तर में फिर उफान शुरू हो गया है. जिससे लोग सहमे हुए हैं. बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि देख लोग सहमे हुए हैं. बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि देख निचले इलाके के लोगों को पलायन की चिंता सता रही है. पिछले एक सप्ताह से उतार‐चढ़ाव जारी है. जिला प्रशासन ने पानी में हो रही वृद्धि को लेकर अलर्ट किया है. जलसंसधान विभाग और स्थानीय पदाधिकारी को बांध वाले इलाके पर पैनी नजर रखने को कहा है. बागमती में उफान से औराई व कटरा के एक दर्जन पंचायत बाढ़ से घिर जाते है, जिससे आवागमन में परेशानी होती है.

प्रशासन ने किया अलर्ट

मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से बाढ़ का कहर देखने को मिल रहा है. मुजफ्फरपुर जिले के औराई, कटरा और मीनापुर प्रखंड में हर तरफ तबाही का संकेत देखने को मिल रहा है. इस इलाके से बहने वाली बागमती नदी फिर से एक बार उफान पर है. नेपाली की तराई में हो रही लगातार बारिश के कारण बागमती नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इन इलाके के दर्जनों घरों में पानी घुस गया है. निचले इलाके के लोग अब पलायन करने को मजबूर हैं. वहीं, सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. निचले के इलाके में बसे लोगों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए अलर्ट किया है.

निचले इलाके में तेजी से फैल रहा पानी

औराई में बागमती का पानी कई घरों में घुस गया है. इधर, बांध के अंदर की सड़कें और पगडंडी भी जलमब्न हो गए हैं. कई लोगों बांध पर शरण लेने को मजबूर है. दूसरी तरफ लखनदेई में भी पानी तेजी से बढ़ रहा है. वहीं, कटौझा में बागमती नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बागमती नदी चैनपुर के निचले इलाके में बाढ़ का पानी कहर बरपा रहा है. वहीं, कटरा प्रखंड के बकुची में भी बाढ़ का पानी घुसने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version