बिहार में बाढ़ ने अपनी तबाही मचानी शुरु कर दी है. पांच नदियों से घिरे पूर्णिया के बायसी अनुमंडल में महानंदा, कनकई और परमाण नदी के उफान पर आने से के साथ ही इन नदियों का पानी अब कई गांव में घुस गया है. पानी के गांव में घुसने के साथ ही हजारों लोग परेशान हो गए हैं. प्रशासन की ओर से जल्द राहत और बचाव की बात तो जरुर कही जा रही है, लेकिन अभी इसकी उम्मीद दिख नहीं रही है.
महानंदा का पानी बढ़ते ही कटिहार के कदवा का दर्जनों गांवों से संपर्क प्रखंड मुख्यालय से टूट गया है. पुलिया पहले से टूटी पड़ी है, अब डायवर्जन भी टूट गया. pic.twitter.com/X81Kg11ExV
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) July 1, 2022
स्थानीय लोगों का कहना है कि घर में पानी घुसने के कारण खाने-पीने की एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. बच्चे भूख से अब बिलखने लगे हैं. डंगराहा से सुग्बा महानंदपुर जाने वाली सड़क पर पुरानागंज और सुगवा महानंदपुर में तीन जगहों पर पानी भरा है. प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन नहीं चालू करने से लोगों में आक्रोश भी है.