मुजफ्फरपुर जिले में गंडक नदी का जलस्तर जरूर घट रहा है. लेकिन, बगहा शहर के पारस नगर महादलित बस्ती तथा आनंद नगर में अभी भी कटाव जारी है. कटाव होने के चलते जल संसाधन विभाग के अभियंता कैंप कर कटाव रोधी कार्य में जुटे हुए है. हालांकि अभी भी नदी पारस नगर मुहल्ले से महज 10 मीटर की दूरी पर बह रही है. नदी के रूप से अभी भी उक्त दोनों मुहल्ले के लोगों को कटाव का डर सता रहा है. लोग विस्थापन की डर से चिंतित है. हालांकि जल संसाधन विभाग की टीम के द्वारा अभी भी वहां कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विष्णु प्रकाश परवाना ने बताया कि नदी के द्वारा किया जा रहा कटाव नियंत्रण में है.
गंडक नदी के द्वारा बांध को क्षतिग्रस्त किया गया है. जिसकी मरम्मति का कार्य किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नदी के जलस्तर में काफी कमी आई है. साथ ही सिल्टेशन भी काफी हुआ है. जिस कारण नदी का रुख नरम हुआ है. कटाव की स्थिति नियंत्रण में आ गई. उन्होंने बताया कि उस स्थान पर कनीय अभियंता की तैनाती की गयी है. जिनकी देखरेख में कार्य कराया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर गंडक नदी के द्वारा आनंद नगर के पास किए जा रहे कटाव के डर से लगभग चार परिवारों ने अपने घरों को नदी के तट से हटा लिया था. कटाव पीड़ितों में प्रमोद साहनी, वासुदेव साहनी, साहेब साहनी तथा धनेष साहनी शामिल है. आनंद नगर व पारस नगर में कैंप कर रहे जेई संतोष कुमार बताया कि आनंद नगर मुहल्ला में कटाव रोधी कार्य जगह जगह हो रहा है. कटाव रुका हुआ है. स्थिति अभी भी नियंत्रण में है.
कई मुहल्लावासियों ने बताया कि कटाव रोधी जो कार्य ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है. उसमें बड़े पैमाने पर अनियमितता दिख रही है. 25 बोरा बालू के जगह पर 20 बोरा बालू ही भरकर नदी में डाला जा रहा है. जब हमारे संवाददाता ने मजदूरों से बालू की बोरी की गिनती कराई तो 25 के जगह पर 20 बोरा ही जियो बैग में बालू की बोरी मिली. इस प्रकार कटाव रोधी कार्य में एक प्रकार से देखा जाए तो लूट का छुट मचा हुआ है.
बगहा एक अंचल के सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि कटाव के डर से चार परिवारों ने स्वयं अपने घरों को वहां से हटा लिए थे. उन्होंने बताया कि कटाव रोधी कार्य किया जा रहा है. कटाव रोधी कार्य होने के बाद भी वहां के चारों लोग घर निर्माण कर सकते हैं एवं नदी की स्थिति अभी नियंत्रण में हैं.
इस बाबत हमारे संवाददाता ने बगहा एसडीएम दीपक कुमार मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं छुट्टी में हूं. एसडीएम सरफराज नवाज को जांच करने के लिए कटाव स्थल पर भेजा जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर हाल में कटाव से बगहा शहर को बचाना है. हमारी नजर छुट्टी में रहते हुए भी कटाव की चिंता सता रही है. कटाव स्थल पर पहुंचे एएसडीएम सरफराज नवाज ने अभियंताओं को जियो बैग में सही तरीका से बालू की बोरी भरने का दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी.