सुपौल. नेपाल की तराई व कोसी के जल अधिग्रहण क्षेत्र व जिले के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. पहली बार कोसी का जलस्राव 1.5 लाख क्यूसेक के पार हो गया. रविवार की शाम छह बजे वीरपुर स्थित कोसी बराज पर नदी का कुल डिस्चार्ज एक लाख 22 हजार 245 क्यूसेक दर्ज किया गया. नेपाल स्थित बराह क्षेत्र में कोसी का कुल जलस्राव 83 हजार 125 क्यूसेक रहा.
जिले के किसनपुर प्रखंड के बेलागोठ, बेगमगंज, दिघिया एवं दुबियाही एवं सुपौल प्रखंड अंतर्गत तेलवा, सितुहर, नकटा, बसुआ, गोपालपुर सिरे, घुरण, बभनी, डभारी, बलवा आदि गांव के लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. अब तक सैकड़ों घर बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. नदी में पानी बढ़ने के कारण तटबंध के भीतर बसे लोगों का पलायन भी शुरू हो गया है. वे सुरक्षित व ऊंचे ठिकानों की ओर कूच करने लगे हैं.
Also Read: पटना से होकर गुजर रही मॉनसून लाइन, रविवार को 36 जिलों में हुई बारिश, ठनका गिरने से दो लोगों की मौत
शिवहर प्रखंड क्षेत्र के बेलवा नरकटिया में बागमती नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी हो रही है. रविवार को शाम चार बजे तक डूब्बा घाट स्थित नदी में जल स्तर खतरे के निशान से 15 सेंटीमीटर नीचे था. इधर, बेलवा नरकटिया गांव के निचले हिस्से में पानी घुसने लगा. इसके कारण ग्रामीणों में दहशत है. इसके अलावा बेलवा नरकटिया से मोतिहारी वाया शिवहर पथ पर पानी चढ़ रहा है. इसकी वजह से शिवहर व मोतिहारी का सड़क संपर्क टूट गया है. इसकी जानकारी बागमती डिविजन के जेइ राजेश कुमार ने दी है.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE