बिहार में बाढ़ के हालात यथावत, गंगा 146, कोसी 174 सेमी लाल निशान के पार
जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में शनिवार को दूसरे दिन भी वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर में उफान जारी रहा है. यह चारो नदी लाल निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर सभी स्थानों पर अप्रत्याशित तरीके से बढ़ रही है.
कटिहार. जिले के महानंदा नदी के जलस्तर में शनिवार को दूसरे दिन भी वृद्धि दर्ज की गयी है. जबकि गंगा, कोसी, बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर में उफान जारी रहा है. यह चारो नदी लाल निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी का जलस्तर सभी स्थानों पर अप्रत्याशित तरीके से बढ़ रही है.
बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के रिपोर्ट के अनुसार गंगा नदी रामायणपुर में खतरे के निशान से 82 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. जबकि यही नदी काढ़ागोला घाट पर लाल निशान से 146 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. कोसी व बरंडी नदी लाल निशान से क्रमशः 172 व 124 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है.
कारी कोसी नदी भी चेन संख्या 389 पर लाल निशान से 100 सेंटीमीटर ऊपर बह रही है. इन नदियों के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि से कुरसेला, बरारी, मनसाही, अमदाबाद एवं मनिहारी प्रखंड के कई पंचायत बाढ़ से प्रभावित हो गया है. जिला प्रशासन ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए जाने का दावा किया है.
महानंदा नदी के जलस्तर में जारी है वृद्धि
जिला के गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्वि जारी है. शनिवार को महानंदा नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में शनिवार की सुबह जलस्तर 30.65 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.66 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 30.48 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 30.50 मीटर हो गया. कुर्सेल में शनिवार की सुबह 30.70 मीटर था, जो शाम बढ़कर 30.74 मीटर हो गया.
जारी है इन नदियों के जलस्तर में उफान
गंगा, बरंडी, कारी कोसी एवं कोसी नदी के जलस्तर में शनिवार को भी अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा नदी के रामायणपुर में शनिवार की सुबह 28.33 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 28.38 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 31.25 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद शनिवार की शाम में बढ़कर 31.33 मीटर हो गया.
Posted by Ashish Jha