पटना में बढ़ा बाढ़ का खतरा, गंगा, पुनपुन व सोन खतरे के निशान के करीब
जिले में बहने वाली गंगा, पुनपुन और सोन नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है. पटना में गंगा गांधी घाट, हाथीदह, फतुहा में कटैयाघाट आदि जगहों पर खतरे के निशान के करीब ही बह रही है.
पटना. जिले में बहने वाली गंगा, पुनपुन और सोन नदी का जल स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 24 घंटे के दौरान भी जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी हुई है. पटना में गंगा गांधी घाट, हाथीदह, फतुहा में कटैयाघाट आदि जगहों पर खतरे के निशान के करीब ही बह रही है. हालांकि सभी जगहों पर मंगलवार शाम तक नदियां खतरे के निशान के नीचे ही बह रही थी. लेकिन इनके जलस्तर में ऐसे ही बढ़ोतरी होती रही तो अगले कुछ दिनों के अंदर ही जिले के कुछ इलाकों में बाढ़ भी आ सकती है.
मंगलवार शाम तक पटना शहर की गंगा से लगी सुरक्षा दीवार पूरी तरह से सुरक्षित थी. सभी तटबंध भी सुरक्षित थे. तटबंधों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है और पल-पल तटबंधों की स्थिति पर नजर रखी जा रही है.
बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिले शाम पांच बजे के आंकड़ों के मुताबिक गंगा नदी का जलस्तर दीघा घाट में मंगलवार को 47.81 था. एक दिन पहले यहां जल स्तर 47.74 मीटर था. यहां खतरे का निशान 50.45 मीटर है. गांधी घाट में गंगा नदी का जलस्तर मंगलवार को 47.19 था, जबकि सोमवार को यहां जलस्तर 47.14 मीटर था, यहां खतरे का निशान 48.60 मीटर है. यहां यह खतरे के निशान के काफी करीब है.
फतुहा के कटैया घाट में गंगा का जलस्तर मंगलवार को 44.76 था, एक दिन पहले यह 44.55 मीटर था, यहां खतरे का निशान 47.40 है. हाथीदह में गंगा का जलस्तर मंगलवार को 40.21 था. इससे एक दिन पहले यहां जल स्तर 40.10 मीटर था, यहां खतरे का निशान 41.46 मीटर है.
इसी तरह से सोन नदी कोइलवर में मंगलवार को 50.45 था जबकि एक दिन पहले यह 49.68 मीटर के जलस्तर के साथ बह रही थी, यहां इसका खतरे का निशान 55.52 है. मनेर में सोन नदी का जलस्तर मंगलवार को 49.66 मीटर पहुंच गया, एक दिन पूर्व यह 49.36 था. यहां इसका खतरे का निशान 52.00 मीटर है.
दूसरी ओर पुनपुन नदी का जल स्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार को पुनपुन रेल पुल के पास जल स्तर बढ़कर 50.0 हो गया. एक दिन पहले यह 49.79 मीटर के जलस्तर के साथ बह रही थी, यहां खतरे का निशान 51.20 है. पुनपुन में ही 772 चेन के पास मंगलवार को जलस्तर 50.12 था, एक दिन पहले यहां जलस्तर 49.89 मीटर था.
Posted by Ashish Jha