15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में बाढ़ का खतरा बरकरार, गंगा, सोन के जल स्तर में कमी, पुनपुन में तेजी

पटना में बहने वाली गंगा, सोन नदी के जल स्तर में सोमवार को भी कमी दर्ज की गयी है. लेकिन पुनपुन के जल स्तर में वृद्धि जारी है. इससे बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गयी है.

पटना. पटना में बहने वाली गंगा, सोन नदी के जल स्तर में सोमवार को भी कमी दर्ज की गयी है. लेकिन पुनपुन के जल स्तर में वृद्धि जारी है. इससे बाढ़ को लेकर चिंता बढ़ गयी है. गंगा और सोन के पानी में आयी कमी के बाद भी इनके जल स्तर और खतरे के निशान में ज्यादा दूरी नहीं है.

सोमवार की शाम तक पटना के सभी तटबंध सुरक्षित थे. बाढ़ के खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन और जल संसाधन विभाग की कई टीमें लगातार सक्रिय हैं.

सोमवार को बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिले आंकड़ों के मुताबिक गंगा नदी का जल स्तर दीघा घाट में 47.30 मीटर था. पुनपुन नदी पुनपुन रेल पुल के पास 50.29 मीटर के जल स्तर के साथ बह रही थी.

गर्दनीबाग अस्पताल के आस-पास जलजमाव

पटना के दो दिन पहले शुक्रवार की रात हुई बारिश का पानी अभी भी गर्दनीबाग अस्पताल सहित आसपास के इलाके में जमा है. इससे अस्पताल पहुंचनेवाले लोगों को परेशानी हो रही है.

निगम की ओर से उस इलाके से पानी निकालने का काम 10 एचपी व पांच एचपी क्षमता के दो पंप लगा कर किया जा रहा है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें