17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वैशाली जिले के देसरी-मटिया पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी, परिचान ठप, धान की फसल बर्बाद

सड़क पर तीन फुट से ज्यादा बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे उक्त सड़क से आवागमन ठप हो गयी है.

देसरी : प्रखंड क्षेत्र के देसरी कॉपरेटिव भवन संत माइकल स्कूल से मटिया होते चकजमाल सहदेई को जाने वाली सड़क पर बाढ़ का पानी लगातार बढ़ने के कारण आवागमन ठप हो गयी है. उक्त सड़क पर तीन फुट से ज्यादा बाढ़ का पानी चढ़ गया है, जिससे उक्त सड़क से आवागमन ठप हो गयी है.

अब मटिया चकजमाल के लोगों को देसरी दक्षिण कोल्ड स्टोरेज के समीप से होकर आना जाना पड़ रहा है, जिससे लगभग लोगों को तीन किलोमीटर अधिक दूरी तय कर आना जाना पड़ रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

उधर लगातार चंवर में बढ़ रही पानी के कारण किसानों के पके हुए धान के फसल डूब रही है. उधर बिलट चौक स्थित सुलिस गेट को खोला गया है. जहां से पानी गंगा नदी में धीमी गति से जा रही है.

सहदेई बुजुर्ग से लेकर बिलट चौक तक मछली पकड़ने को लेकर दर्जनों बारी लगा दिया गया है, जिससे पानी जाने में अवरोध पैदा हो गया है. इससे काफी धीमी गति से पानी बिलट चौक से नहर के रास्ते गंगा नदी में गिर रही है.

इसको लेकर समाजसेवी पप्पू सिंह, मुखिया ओमप्रकाश सिंह ने अविलंब अंचलाधिकारी सहदेई बुजुर्ग एवं देसरी से नहर में लगे बारी को उखड़वाने की मांग की है. ताकि चंवर से पानी निकल सके, जिससे आवागमन चालू हो सके एवं किसानों के तैयार फसल को बचाया जा सके.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें